12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबकारी कर्मचारी के कत्ल के बाद उदयपुर में हुई आज की ये दूसरी बड़ी घटना, मौके पर ही हो गई युवक की मौत, सड़क पर हर तरफ फैला खून

उदयपुर. मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर प्रथम दृष्टया वह हिरणमगरी न्यू विद्या नगर कॉलोनी के आस पास का ही बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
tractor bike accident in udaipur

आबकारी कर्मचारी के कत्ल के बाद उदयपुर में हुई आज की ये दूसरी बड़ी घटना, मौके पर ही हो गई युवक की मौत, सड़क पर हर तरफ फैला खून

मोहम्मद इलियास / उदयपुर- हिरणमगरी सेक्टर 4 हंसा पेलेस के बाहर गुरूवार सुबह रेती से भरे ट्रेक्टर ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है लेकिन मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर प्रथम दृष्टया वह हिरणमगरी न्यू विद्या नगर कॉलोनी के आस पास का ही बताया जा रहा है। पुलिस अभी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है। इधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया।


दुर्घटना करीब 7 से 7:30 बजे सुबह की बताई गई है। ट्रेक्टर में चालक अवैध रूप से बजरी भरकर एकलिंगपुरा मार्ग होते हुए हिरणमगरी की गलियों के अन्दर से गुजरा था। हंसा पेलेस वाले मार्ग पर तेज गति से निकलने के प्रयास में उसने मोटर साइकिल सवार को चपेट में ले लिया।

READ MORE: राजस्थान के उदयपुर में सनसनीखेज घटना, अपहरण कर बेटी के सामने की कर डाला पिता का मर्डर

मृतक के सिर के कुछ हिस्से पर पहिया ऊपर से गुजरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेक्टर चालक वहां से भाग निकला। वहां जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दी, क्षेत्रीय पार्षद लवदेव बागड़ी सहित कई लोग पहुंच गए। उन्होनें पुलिस के साथ मिलकर शिनाख्ती के प्रयास किए लेकिन अभी पूरी सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस व क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुप्रीम कॉर्ट के आदेश के बाद अभी भी अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा है और धरपकड़ से बचने के लिए ट्रक व ट्रेक्टर मालिक वाहनों को मुख्य सड़क पर नहीं ले जाकर आवासीय कॉलोनियों में दौड़ा रहे है।

READ MORE: गैंगवार में बदला लेने के लिए बुलाए बाहरी अपराधी, पांच गिरफ्तार

उदयपुर. गैंगवार में इमरान कूंजड़ा से बदला लेने के लिए बाहरी अपराधियों के साथ लूटपाट की योजना बनाते हुए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस ने आरोपियों व उनकी कार से तीन लोडेड पिस्टल, दस कारतूस व चाकू बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि आरोपी कुंजरवाड़ी निवासी इकबाल उर्फ वाइपर पुत्र गुल मोहम्मद पर पिछले दिनों इमरान कूंजड़ा से सरेआम से दो से तीन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।