9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर लौट रहे बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक ने दी दर्दनाक मौत, पहिए से कुचल दिया सिर

बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से लगे अजगरा नाला के पास ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

2 min read
Google source verification
Bike accident

Bike accident

वाड्रफनगर. बाइक सवार 2 युवक मंगलवार की रात वाड्रफनगर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बनारस की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर गिरे और ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर चालक वहीं ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया तथा ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत से उनके घरों में मातम पसर गया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पे्रमनगर निवासी ननकु विश्वकर्मा पिता रामदास विश्वकर्मा 45 वर्ष तथा प्रदीप विश्वकर्मा पिता बिगन राम 25 वर्ष मंगलवार को किसी काम से वाड्रफनगर गए थे। दोनों बाइक से रात करीब 10.30 बजे घर लौट रहे थे।

वे रास्ते में अजगरा नाला के पास चातरघुटरा के पास पहुंचे ही थे कि बनारस की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडडी-4788 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों सड़क पर जा गिरे। इधर भागने के चक्कर में चालक ने ट्रक के पहियों से दोनों को रौंद दिया। हादसे में सिर कुचल जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक में ट्रैक्टर लोड था। हादसे के बाद चालक ट्रक को वहीं खड़ा कर फरार हो गया। इधर पीछे से आ रहे मृतकों के साथी मनोज विश्वकर्मा की नजर उन पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने घटना की सूचना वाड्रफनगर चौकी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।


घटना की खबर मिलते ही पहुंचे परिजन
घटना की सूचना रात में जैसे ही मृतकों के परिजन को मिली, वे अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बुधवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया। घटना से गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग