22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर पौधों को पानी पिला रहे टैंकर से भिड़ा ट्रेलर, चालक की मौत

नेशनल हाइवे 48 पर भटेवर के समीप की घटना, सुरक्षा को लेकर नहीं लगाए बैरिकेड्स, एक गंभीर घायल

2 min read
Google source verification

भटेवर(उदयपुर). कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शुक्रवार को डिवाइडर के पास खड़े टैंकर से एक ट्रेलर भिड़ गया। हादसे में ट्रेलर चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डिवाइडर पर पौधों को पानी पिलाते समय टैंकर के पीछे सुरक्षा को लेकर कोई बैरिकेड्स नहीं लगाए गए। जिससे ट्रेलर और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

पुलिस के अनुसार ट्रेलर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की तरफ जा रहा था। इधर, नेशनल हाइवे अथॉरिटी के ठेकेदार कार्मिकों की ओर से हाइवे के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी पिलाया जा रहा था। टैंकर हाइवे के बीचों-बीच बने डिवाइडर के पास ही खड़ा था कि ट्रेलर आकर टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से पिचक गया। जिससे चालक उसमें फंस गया। टैंकर भी हाइवे के दूसरी तरफ मुख्य रोड पर जाकर पलट गया। ट्रेलर की टक्कर के बाद टैंकर के पीछे वाले दोनों टायर निकल गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग टीम के कार्मिक एंबुलेंस के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं, भटेवर चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार ढाका, कांस्टेबल रामनिवास सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद हाइवे एंबुलेंस से दोनों चालकों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान ट्रेलर चालक किराप, थाना मसूदा, जिला ब्यावर निवासी शैतान (24) पुत्र चंदा सिंह रावत की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया व मृतक के परिजनों को सूचित किया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की सहायता से हाइवे पर पलते टैंकर को सही करवा दूर हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया। हादसे के दौरान यातायात को सर्विस लाइन पर डायवर्ट किया गया।