18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौधों की सुरक्षा के लिए निगम ने ट्री गार्ड दिए, खुद की टीम ने ही उखाड़ दिए

शोभागपुरा 100 फीट रोड पर  

less than 1 minute read
Google source verification
पौधों की सुरक्षा के लिए निगम ने ट्री गार्ड दिए, खुद की टीम ने ही उखाड़ दिए

पौधों की सुरक्षा के लिए निगम ने ट्री गार्ड दिए, खुद की टीम ने ही उखाड़ दिए

उदयपुर. इसी महीने के पहले सप्ताह में विवि मार्ग से शोभागपुरा जाने वाली 100 फीट रोड पर पौधरोपण के लिए नगर निगम ने करीब 40 ट्री गार्ड दिए थे और गुरुवार को ही नगर निगम की टीम ने वहां नाले की सफाई के दौरान कुछ ट्री गार्ड तोड़ दिए तो कुछ बबूल के पेड़ों को काट दिए। सूचना पर शाम को गैरेज समिति के अध्यक्ष वहां पहुंचे और उन्होंने माना कि नुकसान तो पहुंचाया गया और लापरवाही स्पष्ट दिखी।
क्षेत्र के लोग और संस्था के प्रतिनिधि पिछले दिनों महापौर जीएस टांक के पास गए और पौधरोपण के लिए ट्री गार्ड मांगे, महापौर ने ट्री गार्ड उपलब्ध कराए। बुधवार को 100 फीट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास नाले की सफाई करने निगम व गैरेज की टीम पहुंची। वहां नाले की सफाई के दौरान करीब 10 ट्री गार्ड को नुकसान पहुंचाया गया और उसमें से करीब 3 से 5 तो टूट गए। पूर्व पार्षद नानालाल वया, महेश भावसार आदि ने बताया कि वहां पर पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि जिस नाले की सफाई कर रहे थे वह नाला आगे से ब्लॉक है। बाद में गैरेज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी को मौके पर बुलाया और पूरा नुकसान उनको बताया। चौधरी ने बताया कि जेसीबी चालक व जमादार की लापरवाही साफ तौर पर दिखी है। चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए गैरेज अधीक्षक को अवगत करा दिया है। स्वास्थ्य शाखा की टीम का कहना है कि जेसीबी के जाने के लिए रास्ता बनाने के लिए दो ट्री गार्ड वहां से हटाए बाकी नुकसान नहीं पहुंचाया।