13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

125 किलोमीटर का सफर तय कर आज मांगें मनवाने उदयपुर पहुंचेंगे मानपुर के ग्रामीण

trible झल्लारा पंचायत समिति के मानपुर ग्रामीणों का मामला, बात नहीं बनी जो पैदल ही जयपुर कूच करेंगे

2 min read
Google source verification
125 किलोमीटर का सफर तय कर आज मांगें मनवाने उदयपुर पहुंचेंगे मानपुर के ग्रामीण

125 किलोमीटर का सफर तय कर आज मांगें मनवाने उदयपुर पहुंचेंगे मानपुर के ग्रामीण

उदयपुर/ झल्लारा. trible हिंसा का मार्ग नहीं चुनकर शांति संदेश देते हुए अनूठी मिसाल पेश करने वाले झल्लारा के मानपुर जनजाति ग्रामीण सोमवार को पैदल चलकर संभाग मुख्यालय पहुंचेंगे। रामलाल मीणा के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक जनजाति यहां तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर दस्तक देंगे। पैदल उदयपुर पहुंचने की बात पर दल लीडर मीणा ने कहा कि उनके पास लोगों को बस में लेकर जाने के रुपए नहीं थे। इसलिए पैदल ही मंजिल की ओर बढ़ गए हैं। वह सभी रविवार सुबह 9 बजे घर से निकले हैं और रात्रि विश्राम जयसमंद में करेंगे। करीब सवा सौ किलोमीटर का सफर तय कर उदयपुर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन देकर समस्या का हल मांगेंगे। अगर, फिर भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो जयपुर के लिए भी पैदल ही कूच करेंगे।
ऐसी हैं प्रमुख मांगें
- सलूम्बर ब्लॉक मे कई वर्षों से आदिवासी बिलानाम जमीन पर 60 साल से खेती कर आजिविका चला रहे हैं, लेकिन आज दिन तक खातेदारी हक नहीं मिला है। वास्तविक काबिज लोगों को खातेदारी हक दिया जाए। सलूम्बर ब्लॉक में करीब 520 बिलानाम जमीन पर काबिज है । लोगों के इस जमीन पर मकान व कुएं बने हैं।
- केन्द्र सरकार की ओर से नया वन कानून लाया जा रहा है। इससे वन भूमि पर काबिज आदिवासी लेागेों को विस्थापित होनें का डर है। इस कानून को तुरंत प्रभाव से रोका जाए। इस कानून का विरोध किया जाएगा।
- सामुदायिक वन अधिकार व्यक्तिगत वन अधिकार दिया जाए।

आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने पर मंथन
उदयपुर/ जयसमंद. समीपवर्ती नालाफला में रविवार को आदिवासी समाज के एक दिवसीय चिंतन शिविर में जुटे जनजाति समाज के पुरोधाओं ने गायब होती सामाजिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने पर मंथन किया। संस्कृति को बचाने के अलावा आदिवासी संस्कृति संवैधानिक हक अधिकारी, पांचवी अनुसूची लागू कराने, समाज में व्याप्त कुरुतियों को समाप्त करने, मद्यपान को समाप्त करने सहित फिजुलखर्ची पर विराम लगाने की मांग उठी। कार्यक्रम में खेरवाड़ा, डूंगरपुर, गुजरात, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व राजसमंद जिलों से हजारों की संख्या में जनजाति समाज जुटा। trible कार्यक्रम का संचालन जीतू कटारा ने किया। मौके पर जयसमंद चौकी प्रभारी वक्तसिंह, सल्लाड़ा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मय जाप्ता मौके पर मौजूद थे।