
ट्रक का डीजल टैंक फटा, एक की मौत, चार घायल
शहर के देबारी चौराहे के समीप बुधवार को एक ट्रक का डीजल टैंक फटने से घायल ट्रक मालिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए। प्रतापनगर थाने से मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी पर्वतसिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को एक ट्रक डीजल टेंक का काम करवाने के लिए वैल्डिंग की दुकान पर पहुंचा था। गैस कटर से कार्य करने के दौरान अचानक डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। धमाके के साथ ही टैंक के लोहे के हिस्से उड़कर आसपास खडे़ लोगों को लगे, इसी बीच वहां मौजूद ट्रक मालिक रतनलाल चौधरी 62 सहित तनिष्क खान, शहजाद खान, सिकन्दर व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वहां पुलिस पहुंची व लोगों की मदद से घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। यहां उपचार के दौरान चौधरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है, दुकान के अन्दर बैठे मैकेनिक के दो बच्च व मैकेनिक समेत एक अन्य मिस्त्री भी झुलस गए थे। चौधरी की मृत्यु के बाद उनका शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया, बाद में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
-------
ऑटो में पहुंचाया हॉस्पिटल
मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगने पर लोगों ने एक ऑटो बुलवाया और कुछ घायलों को उससे हॉस्पिटल पहुंचाया।धमाका इतना तेज था कि डीजल टैंक का एक साइड से चद्दर नुमा ढक्कन 500 फिट दूर रेलवे फाटक के पास जा गिरा। देबारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चंदन सिंह देवड़ा ने यहांं रोजाना एम्बुलेंस रखवाने की मांग की है।
Published on:
17 Feb 2022 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
