14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट व हत्या के प्रयास में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

तलवार व लाठियों से किया था हमला

less than 1 minute read
Google source verification
लूट व हत्या के प्रयास में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

लूट व हत्या के प्रयास में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

गोगुंदा (उदयपुर). थाना पुलिस ने तीन साल से वांछित आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लूट व हत्या के अपराध में शामिल हैं। हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फत्ता उर्फ फतेह लाल वडेरा निवासी नेताजी का बारा व प्रकाश कपाया निवासी काढ़ा ओगणा को पूर्व में दर्ज लूट व हत्या के प्रयास मामले में मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 जनवरी 2019 को प्रार्थी भाट निवासी अम्बालाल गमेती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट अनुसार 8 जनवरी 2019 को रात्रि करीबन 2 बजे घर से बाहर बाथरूम के लिए निकला। उसी दौरान चार बदमाश पीछे से आए और जान लेने की नियत से सिर पर तलवार व लठ से वार कर घायल कर दिया। उसके बाद घर में घुसकर लूट करने के लिए पत्नी को तलवार की नोक पर डरा धमकाकर सोने व चांदी के गहने व 10 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।जिसमें पूर्व में दो आरोपी लक्ष्मण उर्फ नारायण व कालू उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। साथ ही माल भी बरामद कर लिया था। मामले में गिरफ्तार सुधा दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की। जिस पर फत्ता व प्रकाश के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।जहां से पीसी रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही हैं। दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी लूट व चोरी सहित कई आपराधिक मामले अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।