21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंटावेलेन्ट टीका लगने के बाद ढाई साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

चिकित्सक ने टीके से रिएक्शन होने से मौत होने की िस्थति को नकारा बाल चिकित्सालय का मामला

2 min read
Google source verification
पेंटावेलेन्ट टीका लगने के बाद ढाई साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

पेंटावेलेन्ट टीका लगने के बाद ढाई साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

एमबी हॉस्पिटल के बाल चिकित्सालय में बुधवार को ढाई साल की बच्ची सुदीक्षा के टीकाकरण के बाद मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने टीके का ओवरडोज होने या टीके में किसी प्रकार की गड़बड़़ होने से मौत का आरोप लगाया है, जबकि दूसरी ओर शिशु रोग विशेषज्ञ व एमबी अधीक्षक ने टीके से इस तरह का रिएक्शन होने या मौत होने की िस्थति को नकार दिया है।

जानकारी के अनुसार देवाली निवासी लालसिंह चौहान अपनी बेटी सुदीक्षा को ढाई माह में नियमित टीकाकरण लगाने बाल चिकित्सालय लेेकर आए थे। लालसिंह ने बताया कि बच्ची को टीका यानी पेंटावेलेंट की दूसरी डोज लगवाकर घर रवाना हो गए, लेकिन थोड़ी देर में ही बच्ची के नाक व मुंह से लगातार खून निकलने लगा। इस बीच वह फिर से बेटी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, इस पर चिकित्सकों ने बच्ची को तत्काल आईसीयू में भर्ती कर दिया। कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। मामले में परिवार ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टीके का ओवरडोज देने से ये िस्थति बनी है। परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़़ गए। डॉक्टर्स से भी परिजन की बहस हुई तो मौके पर एमबी अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन पहुंचे। इसके बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया।

-----

नियमित होने वाले टीकाकरण के लिए हम बच्ची को बाल चिकित्सालय लेकर आए थे। बच्ची स्वस्थ थी। वैक्सीन लगवाने के बाद बच्ची को घर ले गए तो पता चला कि नाक में से लगातार खून गिर रहा था। कुछ ही देर में फिर हॉस्पिटल लेकर आए थे। इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। वैक्सीन के ओवरडोज या किसी लापरवाही से ही मेरी बेटी की मौत हुई है।लालसिंह, मृत बच्ची के पिता

----------

जब बच्ची को दुबारा लाया गया तो नाक और मुंह में खून आने की शिकायत थी। बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया था। लगातार खून बहने से श्वास नली में श्वास रुकने से मौत हुई है। खून क्यों बहा ये अलग विषय है। टीका लगाने से रिएक्शन हो सकता है, लेकिन ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। पांच बच्चों को एक ही उसी वायल से डोज लगाया था, सभी को फोन से सूचना दी गई थी, इस बच्ची को छोड़कर सभी स्वस्थ है। रिएक्शन भी पहले डोज से होता है, सैकंड डोज से रिएक्शन संभव नहीं है, ये इस बच्ची की दूसरी डोज थी। पोस्टमार्टम किया गया है, रिपोर्ट आते ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

डॉ. आरएल सुमन, अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल