scriptTwo bike riding youths died due to jeep collision here | जीप की टक्कर से यहां दो बाइक सवार युवकों की मौत | Patrika News

जीप की टक्कर से यहां दो बाइक सवार युवकों की मौत

locationउदयपुरPublished: Nov 15, 2023 01:11:33 am

Submitted by:

Shubham Kadelkar

उदयपुर से मजदूरी कर लौटते समय हादसे का शिकार हुए दोनों युवक

जीप की टक्कर से यहां दो बाइक सवार युवकों की मौत
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक

सलूम्बर जिले के परसाद थाना क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक शनिवार देर रात को उदयपुर से मजदूरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। मौके पर वाहनधारी एवं आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को ऋषभदेव मोर्चरी में रखवाया। घटना पारेई स्थित एक होटल के समीप हुई। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों की शिनाख्त मसारों की ओबरी निवासी दामोदर (24) पुत्र रामजी मीणा व जसवंत (27) पुत्र हिम्मत राम मीणा के रूप में हुई है। रविवार सुबह परिजनों के ऋषभदेव अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट मामला दर्ज किया है। इधर, इस घटना के बाद दीपावली पर्व की खुशियां काफुर हो गई। गांव में हर कोई गमगीन नजर आया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.