
टीडी नदी में दो फीट पानी
उदयपुर. जावरमाइंस. क्षेत्र में बिन बरसात टीडी नदी में गुरुवार को आया दो फीट पानी लोगों के बीच कौतुहल का विषय रहा। देखते ही देखते नदी अपने वेग से बह निकली। रात करीब ८ बजे बड़ी तादाद में लोग नदी में आए पानी को देखने पहुंचे।
उदयपुर के समीप काया व कुण्डाल क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद नदी का पानी पूरे वेग से बह निकला। बहाव में बहकर आई जंगली झाडिय़ां नाका बाजार पुलिया के नीचे पिल्लरों से टकराकर वहीं अटक गई। इसके चलते पुल का मार्ग अवरूद्ध भी रहा, लेकिन सुबह होने तक नदी का पानी फिर से सूख गया। फिलहाल टीडी बांध में पानी की आवक दर्ज नहीं की गई। ग्रामीणों को इस बरसात में सूख चुके डेम के भरने का इंतजार है।
लूणदा. क्षेत्र सहित समीपवर्ती गांवों में शुक्रवार को हुई रिमझिम से मौसम सुहावना रहा। बरसाती बूंदों से गीली होती खेत की मिट्टी देखकर किसानों के चेहरे खिले दिखे तो बहुत सी जगहों पर किसानों ने बैल, हल लेकर जुताई और बुवाई कार्यों में दिलचस्पी दिखाई।
Published on:
22 Jun 2019 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
