
नहाने गए दो युवक बांध में डूबे
वल्लभनगर. (उदयपुर). वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत करणपुर के अंतर्गत आने वाले सरजणा बांध के पेटाकाश्त में स्थित समेलिया महादेव मंदिर के पास पानी में डूबने से वल्लभनगर निवासी दो युवकों की मौत हो गई। वल्लभनगर थाना अधिकारी भीमाराम ने बताया कि वल्लभनगर निवासी शोएब पुत्र अकरम खान, इनायत अली पुत्र बशीर खान सहित चार युवक समेलिया महादेव मंदिर के पास बांध के पानी में नहाने गए। इस दौरान शोएब व इनायत अत्यधिक गहराई में चले जाने से पानी में डूब गए। यह देख कर साथ में गए दो अन्य युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों से ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर वल्लभनगर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशन लाल मेघवाल, देवेंद्र चौधरी के साथ वल्लभनगर पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज सहित थाने का जाब्ता भी पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों युवकों को बाहर निकाला। लेकिन एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने वल्लभनगर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बांध के बीच में है महादेव मंदिर
ज्ञात रहे की समेलिया महादेव मंदिर वल्लभनगर के सरजणा बांध के बीचो बीच स्थित है। सरजणा बांध के भरने के कारण मंदिर के पास करीब आठ माह तक पानी भरा रहता है। वल्लभनगर अस्पताल में प्रधान देवीलाल नंगारची, पूर्व सरपंच रूप गिरी गोस्वामी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।
Published on:
12 Aug 2021 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
