
उदयलाल डांगी
उदयपुर में रालोपा सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की टीम के खास सिपहसालार उदयलाल डांगी ने पाला बदल लिया है। उधर, इससे पहले रालोपा के गढ नागौर जिले में भी सांसद हनुमान बेनीवाल की टीम के कुछ लोग ज्योति मिर्धा के भाजपा में आने के बाद पार्टी बदल चुके हैं।
वल्लभनगर (Vallabhnagar) विधानसभा क्षेत्र में पिछले उपचुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर आरएलपी का दामन थामने वाले उदयलाल डांगी बुधवार को वापस घर लौट आए। आरएलपी के संभाग प्रभारी रहे उदयलाल डांगी ने बुधवार को नई दिल्ली में वापस भाजपा का दामन थाम लिया।
वल्लभनगर में 2021 में हुए उपचुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए डांगी रालोपा से चुनाव लड़े। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई तथा डांगी दूसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा ने यहां हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया था।
गौरतलब है कि वल्लभनगर सीट हॉट सीट रही है। पूर्व गृहमंत्री गुलाबसिंह शक्तावत का गढ़ रही इस सीट पर अब तक उनके परिवार का दबादबा रहा। उनके निधन के बाद उनके बेटे गजेन्द्र सिंह शक्तावत विधायक रहे। गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत (Preeti Shaktawat) विधायक बनी। इस सीट पर जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर उप चुनाव में तीसरे स्थान पर थे।
Published on:
02 Nov 2023 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
