19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार को मनेगी शीतला सप्तमी

शनिवार को मनेगी शीतला सप्तमी

less than 1 minute read
Google source verification
शनिवार को मनेगी शीतला सप्तमी

शनिवार को मनेगी शीतला सप्तमी

प्रमोद सोनी उदयपुर. होली के साथ ही पर्वों की धूम भी शुरू हो गई है। शीतला सप्तमी शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन माताजी को ठंडा नैवेद्य चढ़ाकर ठंडा खाने की परम्परा है। घरों में चूल्हे नहीं जलेंगे। महिलाएं शीतला माता स्थानकों पर सवेरे ठंडा जल, दही, खट्टा-मीठा ओलिया आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर घर में सुख - शांति की कामना करेंगी। गौरतलब है कि मेवाड़ में शीतलाष्टमी पूजन की ही परम्परा है। सप्तमी पूजने वाले परिवारों ने शुक्रवार को भोग के लिए घरों में व्यंजन बनाए। इनमें खट्टा-मीठा ओलिया, राबड़ी, पूड़ी, कैर-सांगरी की सब्जी, कैरी की सब्जी, मक्का के पापड़, पपडिय़ां, गेहूं का खींच, लापसी, दही बड़े आदि शामिल है। सुबह से ही महिलाएं सज धजकर रंग निवास स्थित शीतला माता मंदिर व शीतला माता स्थानकों पर पहुंचेंगी व पूजा- अर्चना करेंगी। शीतला माता को ठंडा नैवेद्य चढ़ाएंगी। इस दौरान माता जी को कोरा दीपक व बिना जली अगरबत्ती चढ़ाई जाती है। माताजी को महिलाएं आटे से बने जेवर, चूडिय़ां आदि चढ़ाती है। माता की पूजा के बाद पथवारी की पूजा भी की जाती है।

यह रहेगा पूजन का मुहूर्त

पंडि़त जगदीश दिवाकर के अनुसार सुबह 4 से 6.28 तक रहेगा इसके बाद सुबह 8.01 से 9 बजे तक शुभ रहेगा। शीतला अष्टमी पूजन सुबह ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर 12.30 तक शुभ रहेगा।