18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में सजी राखियां, चाइनीज से इस बार भी दूरी

बाजार में सजी राखियां, चाइनीज से इस बार भी दूरी

less than 1 minute read
Google source verification
बाजार में सजी राखियां,  चाइनीज से इस बार भी दूरी

बाजार में सजी राखियां, चाइनीज से इस बार भी दूरी

प्रमोद सोनी / उदयपुर. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में राखियों की स्टालें लग गई हैं। वहीं बाजार में इस बार रंग-बिरंगी राखियों की ढेर सारी वैरायटी है। अशोकनगर रोड स्थित रक्षासूत्र के जय दोशी ने बताया कि इस बार चाइनीज व लाइट वाली राखियां नहीं हैं। हैंड मेड राखियों की कई रेंज के साथ चंदन, रुद्राक्ष की राखियों का विशेष आकर्षण है। इसके अलावा भैया भाभी जोड़ा राखी, भाई भाभीसा राखी, चूड़ा राखी, कुंदन कड़ा राखी, कलकत्ता डिजाइन, कपल राखियां, लुम्बा, कड़े, फैंसी और आकर्षक डोरे, डायमंड, कुंदन, ग्रीटिंग कार्ड और पूजन थालियां आई है। ग्रीटिंग कार्ड राखियां विशेष बिक रही है, जो 20 रुपए दर्जन से 500 रुपए सिंगल पीस तक है।

--

बच्चों के लिए भी वैरायटी
रक्षाबंधन के नितेश जैन ने बताया कि इस बार बहुत सारी डिजाइनों की राखियां आई हैं। इसमें डोरेमोन, पबजी, वड़ापाव, पानी पूड़ी, डोसा, छोटा भीम, शिनचेन, लिटिल सिंघम आदि की राखियां है। बड़ों के लिए स्टोन व कुंदन में, कलकत्ता पैटर्न में पिकॉक डिजाइन, रेशम के धागे, अमरीकन डायमंड आदि राखियों की बिक्री हो रही है।