
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
जगदीश चौक स्थित पुरानी लाइबे्ररी के बंद पड़े भवन, मीरा कला मंदिर तथा सामुदायिक भवनों को निगम किराए पर देकर राजस्व कमाएगा। लाइबे्ररी भवन में हस्तशिल्प कला व मेवाड़ की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम के मंच के साथ ही रेस्टारेंट खोलने योजना बनाई गई। इसके अलावा नगरीय विकास कर वसूली के लिए निगम अब सख्ती दिखाते हुए कर नहीं जमा करवाने वालों की सम्पत्ति को सीज करेगा। होटल में आने वाले पर्यटकों से यात्रीकर वसूलने के लिए निगम ने उपविधि के प्रारूप को राज्य सरकार को भिजवाया है।
यह निर्णय नगर निगम की राजस्व समिति की शनिवार को हुई बैठक में लिए गए। समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में समिति सदस्य लोकेश कोठारी, हेमंत बोहरा, हिदायतुल्ला, राजकुमारी गन्ना, मोनिका गुर्जर, आदि मौजूद थे। जारोली ने बताया कि शहर में आने वाले पर्यटकों से यात्रीकर लेने के लिए उपविधि के प्रारूप को राजपत्र में प्रकाशन के लिए राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है । राजपत्र में प्रकाशन के बाद इन उपविधियो को लागू कर दिया जाएगा जिससे निगम के राजस्व आय में वृद्धि होगी। दुकान/कियोस्क की उपविधि के प्रारूप को भी बैठक में रखते हुए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे गए। सुझाव आने के बाद आगामी बैठक में प्रारूप को फाइनल करने का निर्णय लिया गया।
-
जगदीश चौक पुरानी लाइब्रेरी भवन देंगे किराए पर
निगम की जगदीश चौक स्थित पुरानी लाइबे्ररी भवन हेरिटेज लुक होकर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के पास है। यह भवन कई दिनों से बंद पड़ा है। यहां पर जगदीश मंदिर एवं सिटी पैलेस पर प्रतिदिन देशी विदेशी पर्यटक आते है लेकिन वहां पर पर्यटकों एवं आम जनता की सुविधा के लिए कोई जगह नहीं है। निगम की इस भवन का उपयोग रेस्टोरेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मेवाड़ की हस्तकला एवं अन्य गतिविधियों के लिए किराए पर देकर राजस्व कमाएगा। घोड़ों या ऊंट का संचालन जिनको अनुज्ञा जारी कर रखी वे ही इसका संचालन करेंगे।
--
एमओटी पर दिए जाएंगें मीरा कला मंदिर व सामुदायिक भवन
निगम मीरा कला मंदिर ऑडिटोरियम के अलावा पाला गणेश जी, सेक्टर-6, हवामगरी , महाराणा प्रताप, ढिकली, अहिंसापुरी के सामुदायिक भवनों को एमओटी के आधार पर दिया जाएंगें। जिससे इन सभी स्थानों का रखरखाव सही ढंग से होने के साथ-साथ निगम को राजस्व की प्राप्ति भी ही सके। अध्यक्ष जारोली ने बताया कि निगम द्वारा पूर्व में कुछ सामुदायिक भवनों को प्रायोगिक तौर पर दे रखा है। वहां पर आमजन को वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल रही है, वहां से आम जनता का अच्छा फीडबैक मिल रहा है।
--
दीपावली मेले के लिए दुकानों की होगी ई निविदा
निगम प्रांगण में ही लगने वाले 15 दिवसीय दीपावली-दशहरा मेले को निगम ने भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। मेले में आवंटित होने वाली दुकानें महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी के निर्देश पर इस बार ई- निविदा के जरिए दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया है जिससे निगम को और अधिक आय प्राप्त हो सके।
नगरीय विकास कर वसूली को लेकर हुई चर्चा।
नगर निगम राजस्व समिति की बैठक में नगरीय विकास कर वसूलने को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में यह कार्य एक निजी फर्म को दिया गया है जो शहर में कर संग्रहण का कार्य कर रही है लेकिन समिति अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यकारी एजेंसी द्वारा किए गए कार्य पर असंतोष प्रकट करते हुए निगम के अनुसार कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है। सदस्यों ने बैठक में निर्णय लिया कि ऐसी संपत्ति जिनको डिमांड जारी कर दी गई है और उन्होंने अभी तक पैसा जमा नहीं करवाया है उनको अब नोटिस देकर सीज करने की जाएगी।
---
Published on:
18 Sept 2022 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
