20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर… जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी

डीजे की धुन पर थिरके कदम, गेम्स व डिनर का लिया आनंद

less than 1 minute read
Google source verification
रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी

रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर... जश्न में डूबे लोग, खूब हुई आतिशबाजी

उदयपुर. नए साल 2023 के स्वागत में शनिवार की रात शहर जश्न में डूबा नजर आया। शहर में पार्टियों की धूम रही। रात में पटाखों की गूंज के साथ रोशनी भी बिखरती रही। रात 9 बजे बाद से ही शहर की विभिन्न होटलों में गीत-संगीत के आयोजनों का दौर शुरू हो गया। शहर के पांच सितारा से लेकर छोटे होटल व रिजॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। रात 12 बजने के साथ ही पटाखों के शोर से आसमां गूंज उठा। सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

पर्यटकों से लबरेज

नववर्ष पर लेकसिटी पर्यटकों से पैक रही। शहर में लगभग 40 से 50 हजार पर्यटक मौजूद रहे। हर होटल, रिजॉर्ट्स आदि जगहों पर पहले ही बुकिंग हो चुकी थी। वहीं, हर पर्यटन स्थल पर्यटकों की चहल-पहल से आबाद रहा। वहीं, शहर के मुख्य चौराहे व सडक़ों पर जाम लगा रहा। अभी कुछ दिन और शहर में पर्यटक घूमने-फिरने का आनंद लेंगे। वहीं, एक अनुमान के मुताबिक, दिसंबर माह भी अक्टूबर में आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा छू सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में करीब दो लाख पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे जो कि पिछले 12 सालों में सर्वाधिक है।