मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के संघटक लॉ कॉलेज की मेजबानी में शनिवार को भारत में सतत विकास और कानूनी परिप्रेक्ष्य में शुरू हुई दो दिवसीय कांफ्रेंस में हिस्सा लेने केंद्रीय कानून एवम् न्याय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे। इस अवसर पर भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी, राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायाधीश एमएम.श्रीवास्तव, राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल उपस्थित थे।