19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video…एकलिंगनाथ मंदिर पर विभिन्न समाजों ने चढ़ाई ध्वजाएं

- पीपा क्षत्रिय समाज ने 233 गज लम्बी ध्वजा चढ़ाई

less than 1 minute read
Google source verification
video...एकलिंगनाथ मंदिर पर विभिन्न समाजों ने चढ़ाई ध्वजाएं

video...एकलिंगनाथ मंदिर पर विभिन्न समाजों ने चढ़ाई ध्वजाएं

उदयपुर . शहर से 21 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी स्थित एकलिंगनाथ मंदिर पर मंगलवार को पीपा क्षत्रिय समाज, भावसार समाज, सहस्रार्जुन खत्री समाज ने सबसे बडी ध्वजा चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर पर नव संवत्सर से एक दिन पूर्व पर यह ध्वजा चढ़ाने की परम्परा इसके निर्माण के समय से चली आ रही है। मंगलवार सुबह 6.35 बजे ब्रह्मवेला में मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई, जो भगवान एकलिंगनाथ के निज मंदिर से प्रारंभ होकर सामने स्थित बप्पा रावल की प्रतिमा को छूती हुई शीर्ष कलश को लपेटती हुई मंदिर के पीछे पहाड़ी तक पहुंची। इससे पूर्व रात्रि जागरण हुआ, जिसमें समाज के महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया, वही मंदिर के पास स्थित सराय में भजन संध्या हुई।

इस अवसर पर सम्पूर्ण मेवाड़ पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से दो दिवसीय ध्वजा समारोह एवं क्षेत्रीय सम्मेलन मंदिर परिसर में परम्परागत जाजम पर हुआ। सचिव अशोक परिहार ने कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।इसके पश्चात जाजम कोषाध्यक्ष घीसुलाल बड़गुर्जर तथा समिति कोषाध्यक्ष प्रदीप गहलोत द्वारा वर्षभर का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। ध्वजारोहण के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि श्रीमईया धाम,केशरियाजी के आचार्य चैतन्य रावल, विशिष्ट अतिथि शतरंज की नन्ही अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कियाना परिहार थी। अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी, शाल,उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके समाज की 42 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।