20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video… स्वामीनारायण मंदिर के पाटोत्सव पर निकली कलशयात्रा

श्री गीता कल्याण निधि ट्रस्ट के तत्वावधान में दुर्गा नर्सरी रोड़ पर स्वामीनारायण मंदिर के दसवां पाटोत्सव मनाया । इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

Google source verification

स्वामीनारायण मंदिर के पाटोत्सव पर भागवत कथा शुरू
उदयपुर. श्री गीता कल्याण निधि ट्रस्ट के तत्वावधान में दुर्गा नर्सरी रोड़ पर स्वामीनारायण मंदिर के दसवां पाटोत्सव मनाया । इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा अक्षरधाम के संतों योगीप्रेम दिव्येश मुनि, विनम्रवंदन की उपस्थिति में धानमंडी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन से प्रारम्भ होकर दुर्गा नर्सरी रोड़ स्थित स्वामीनारायण मंदिर पूर्ण हुई।

कलश यात्रा के पश्चात मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का पारायण पूजन हुआ। इसके बाद व्यास पीठ से प्रेम स्वामी ने कहा कि भागवत कथा जीवन की दशा व दिशा दोनों को बदल देती है। आज संसार में गति तो है, परंतु दिशा नही है सद्ग्रंथ हमें जीवन में सही सकारात्मक दिशा देते हैं। कथा में हरीश माहेश्वरी, रमेश असावा, दयालाल चौधरी, गोपीकिशन भंडारी , श्याम सुंदर शर्मा, जमनालाल सुवालका उपस्थित रहे।