20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video…मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न

मेनारिया समाज ग्राम सभा द्वारा पानेरियों की मादड़ी आयोजित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, ध्वजादण्ड, कलश स्थापना एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में 104 बटूकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
video...मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न

video...मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न

उदयपुर. मेनारिया समाज ग्राम सभा द्वारा पानेरियों की मादड़ी आयोजित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, ध्वजादण्ड, कलश स्थापना कार्यक्रम एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 104 बटूकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। पानेरियों की मादड़ी उदयपुर के अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया के नेतृत्व 11 दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, ध्वजादण्ड, कलश स्थापना, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस 11 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम बुधवार को गणपति, कार्तिकेय, रोकड़िया हनुमानजी की मूर्तियों की स्थापना, ध्वजादण्ड, कलश स्थापना विधि विधान के अनुसार पंच कुण्डीय यज्ञ की समाप्ति के साथ ही स्थापना की गई। समाज के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के तहत 104 बटूकों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। पानेरियों की मादडी के दूध तलाई नोहरे से बटूकों की मामा दौड हुई जो गांव में से होते हुए होली चौक पर समाज के नोहरे में पहुंचे जहां बटूकों को मामा द्धारा पेरावणी की गई। इसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10 हजार समाजजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, उपाध्यक्ष बंशीलाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष ब्रदीलाल मेनारिया, कार्यकारिणी के सदस्य तथा चीरवा, भुवाणा, कानपुर खेड़ा, बेदला, जोलावास, मेनार सहित कई गांवो से आए समाजजन का परम्पपरा अनुसार स्वागत किया।