
Video...निर्जला एकादशी पर्व 31 मई को, आसमान में दिखेगी रंग -बिरंगी पतंगें
--एक्सलूसिव---
उदयपुर. #nirjala ekadashi निर्जला एकादशी का पर्व 31 मई को मनाया जाएगा। मेवाड़ में इस दिन पतंगें उडानें की परम्परा है। इसको लेकर बाजार में पतंगों की दुकानें सज गई हैं। वही पतंगबाजों, बच्चों व बड़ों में पर्व को लेकर उत्साह दिखने लगा है।
राम पतंग के विवेक शर्मा ने बताया की पर्व की तैयारी में अभी से युवा और उनके परिजन जुटे हुए है। साथ ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने से वे अभी से ही शाम को अपने घर की छतों पर पतंगबाज़ी का लुत्फ लेते दिख हैं। शर्मा के अनुसार उदयपुर में पहले सिर्फ़ गर्मी की छुट्टियों में ही पतंगबाज़ी होती थी लेकिन विगत कुछ वर्षों से मकर संक्रांति पर्व पर भी पतंगबाज़ी होने लगी हैं।
गर्मियों में पहले दो महीने की छुट्टियां होने से उस अवधि तक पतंगे उड़ाई जाती थी लेकिन समय अनुसार आज के दौर में नए-नए मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से अब इस पर्व के अंतिम दस से पंद्रह दिनों पहले ही पंतगें उड़ाई जाती हैं। पतंग उड़ाने के शौक़ीन कई पुराने वरिष्ठजन भी अपने नाती - पोतों के साथ आज भी निर्जला एकादशी पर्व पर पतंग उडाने का आनंद लेते है। शहर के आसपास मनाये जाने वाले इस पर्व पर विशेष रूप से शहर के परकोटे में खूब पतंगबाज़ी होती है।
Published on:
25 May 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
