20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video…राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निकली शोभायात्रा

राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का 29 मई को - श्री राम दरबार का नाव मनोरथ

less than 1 minute read
Google source verification
Video...राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निकली शोभायात्रा

Video...राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निकली शोभायात्रा

उदयपुर. Ram darbar pranpratishta shobhayatra नीमच खेड़ा में स्थित परशुराम कॉलोनी में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का 29 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके तहत दस दिवसीय आयोजन होगें। श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत राम कथा का आयोजन 20 मई से शुरू हुआ है जिसका समापन सोमवार 29 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ में होगा। आयोजन के तहत शुक्रवार को प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई।

मंदिर निर्माण समिति के प्रदीप कुमावत ने बताया कि श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 501महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। शोभायात्रा का वैभव देखकर हर कोई भक्ति, आस्था और आनंद के रंग में रंग गया। हिमाद्रि स्नान गणेश गौरी पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ श्री रामायण पूजन यात्रा भी रही। मुख्य आकर्षण वीर हनुमान जी की झांकी रही, जिनकी पूछ 101 फीट लंबी थी। शोभायात्रा में आतिशबाजी और अखाड़ा प्रदर्शन करते कार्यकर्ता चल रहे थे। शोभायात्रा में श्री राम दरबार की मूर्ति फतहसागर ले जाई गई जहां नाव मनोरथ करवाया गया। शनिवार को स्थापित देवता पूजन,कुंड पूजन, नवग्रह पूजन और साथ में यज्ञ प्रारंभ होगा। रविवार को स्थापित देवता पूजन ,मूर्तिवास,मूर्ति शयन का कार्यक्रम रहेगा। सोमवार को शिखर अभिषेक, ध्वजा रोहण, शिखर कलश स्थापना तथा पंचकोटी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।