उदयपुर. शहर में केरल समाज के लोगों ने शनिवार को न्यू केशव नगर, चंदनबाड़ी स्थित अयप्पा मंदिर में ओणम संध्या मनाई। श्री अयप्पा सेवा समिति के सचिव टीपी संजीव ने बताया कि इस मौके पर अयप्पा मंदिर में फूलों की रंगोली सजाई गई और भगवान अयप्पा का विशेष शृंगार किया गया। लोगों ने घरों में विशेष पकवान बनाए, जिन्हें केले के पत्तों पर रखकर खाया गया और सभी ने एक-दूसरे को ओणम की बधाई दी। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक तीरूवादीराकली का नृत्य भी किया।