19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video…नन्दी पर सवार होकर पार्वती को ब्याने आए महादेव

- 7 मार्च को शिवयात्रा व धर्मसभा - वरमाला , तोरण , हथलेवा , फेरे के साथ सम्पन्न हुआ शिव- पार्वती विवाह

less than 1 minute read
Google source verification
Video...नन्दी पर सवार होकर पार्वती को ब्याने आए महादेव

Video...नन्दी पर सवार होकर पार्वती को ब्याने आए महादेव

उदयपुर. महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव दल के तत्वावधान में यूडीए सर्कल फतहसागर मार्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव- पार्वती विवाह धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर मंगलवार को शिव बारात निकाली गई।

शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि मंगलवार शाम को सुखाडिया सर्कल से शिव बारात निकली, इसमे बडी संख्या में भक्त बाराती मेवाड़ी परिधान में शामिल हुए। शिव बारात साढ़े 5 बजे विवाह स्थल नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए रवाना हुई। इसमें सबसे आगे बैंड भजनों पर स्वर लहरियां बिखेर रहा था, बाराती झूमते हुए चल रहे थे। बारात का पूरे रास्ते भक्तो ने पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया। जगह- जगह शहरवासियों ने नन्दी पर सवार शिव की आरती की। बारात के विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद पार्वती के माता- पिता बने 11 परिवारों ने बारातियों का स्वागत किया। उसके बाद हर हर महादेव के जयकारों के साथ तोरण की रस्म अदा की। मन्दिर परिसर पर बने मंच पर शिव- पार्वती की वरमाला की रस्म हुई। इस दौरान पूरा मन्दिर शिव- पार्वती के जयकारों से गूंज उठा। उसके बाद फेरों, कन्यादान, गठजोड़ की रस्में अदा की गई। आयोजन में बडी संख्या में शहरवासी उमड़े। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सन्त अवधेशानंद ने शिव दल की ओर से हर साल किए जा रहे इस अनूठे आयोजन की प्रशंसा की। मेहता ने बताया कि शिव दल द्वारा शिवरात्रि की पूर्व संख्या पर 7 मार्च को टाउन हॉल से शिवयात्रा निकाली जाएगी।