
मृतक भव्य पालीवाल और तिलकराज सिंह की फाइल फोटो (Patrika)
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में देबारी पावर हाउस के पास हादसे में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों गीतांजलि इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की परीक्षा देकर लौट रहे थे। देबारी पावर हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में नाथद्वारा निवासी भव्य (19) पुत्र पुनीत पालीवाल और तिलकराज सिंह (20) पुत्र हरनाथ सिंह चौहान बाइक पर कॉलेज से निकले थे और पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी।
दोनों छात्र टायर के नीचे फंस गए, लेकिन ट्रक नहीं रोका
दोनों छात्र टायर के नीचे फंस गए, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका और काफी आगे तक घसीटता चला गया। बाद में चालक ने ट्रक रोका और मौके से भाग छूटा। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और दोनों के शव मोर्चरी पहुंचाए और परिजनों को सूचना दी।
Updated on:
01 Jun 2025 02:16 pm
Published on:
01 Jun 2025 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
