14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : सुथार समाज विकास संस्थान के सात जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार

VIDIEO सुथार समाज विकास संस्थान के सात जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur hindi news

VIDIEO सुथार समाज विकास संस्थान के सात जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार

सुथार समाज के सात जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान के तत्वावधान समाज का सामूहिक विवाह कालूरामजी की बाड़ी कालेश्वर ग्रीन में हुआ। संस्थान अध्यक्ष गोवर्धन सुथार ने बताया कि सुबह 9 बजे वर-वधु की शोभायात्रा विश्वकर्मा सेतु सवीना से प्रारंभ होकर गायरियावास स्थित कालेश्वर ग्रीन पहुंची। तोरण के बाद वर-वधु की सामूहिक वरमाला की रस्म हुई। इसके बाद सात जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार हुआ। संगठन मंत्री पंकज गौतम ने बताया कि विवाह के बाद तृतीय परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें 110 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। सांसद अर्जुन मीणा, सज्जन कटारा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, रघुवीर मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। आठवां फेरा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का मेवाड़ पालीवाल नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति का पांचवां सामूहिक विवाह समारोह माली कॉलोनी स्थित नंदवाना भवन में हुआ जिसमें दो जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति के प्रवक्ता हरीश पालीवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह में पाणिग्रहण संस्कार गायत्री परिवार के पं. भगवानलाल ने सात फेरों के अलावा आठवां फेरा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण लगाने का भी वचन दिलाया।