
कोशिशों के बाद भी इस महफिल में मौजूद लोग खुद को नहीं रोक पाए थिरकने से
उदयपुर. udaipur bhajan sandhya कालका माता मित्र मंडल की ओर से गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में आयोजित एक शाम मां कालका के नाम भजन संध्या में गायकों ने धार्मिक गीतों पर श्रद्धालुओं को इतना भाव विभोर कर दिया कि वह खुद को थिरकने से नहीं रोक सके। जोधपुर के भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला, मशरूम मनचला एंड पार्टी ने देर रात तक भक्ति का समा बांधे रखा। माता रानी, भगवान गणेश, बाबा रामदेव, शिव महिमा और बजरंग बली पर आधारित भजनों को सुनने के लिए पूरा पाण्डाल भरा रहा। मंदिर पुजारी देवेंद्र गौड़ की उपस्थिति में बतौर अतिथि प्रवीण रतलिया, गिरधारीलाल कुमावत, दिलीप यादव, कल्याणसिंह राव, भरत आमेटा, प्रफुल्ल सियाल, हेमंत चोर्डिया, भंवरसिंह राव, नंदलाल जोशी, प्रवीण खण्डेलवाल ने मां कालिका के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुरुआत में गजानंद महाराज आओ म्हारी सभा में रंग बरसाओ...जैसे गीतों से मंत्रमुग्ध हुए धर्मप्रेमी भजनों को सुनने के लिए देर रात तक महफिल में जमे रहे। ठुमक ने चाले भवानी ले हाथा में तलवार जगदम्बा...थाने विनती करा बारंबार भवानी म्हारी अरज सुनो.....थाने लुण लुण लागा पांव जग दम्बा म्हारी अरज सुनो....थारो साचो है दरबार मैं तो आया झोली मांग अरे भर दे भक्ता रा भण्डार भवानी आया... थारे द्वार, चैसठ जोगणी रे....देविरे देवर रम जाए जैसे भक्तिगीतों को सुनने के लिए हर उम्र वर्ग के लोगों ने उत्साह दिखाया। पूरी रात भजनों के साथ प्रसादी का कार्यक्रम जारी रहा। मंडल प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि भजन संध्या में लोगों की उपस्थिति ही इसकी सफलता बयां कर रही थी।
आज होगा रात्रि जागरण
इधर, मंदिर परिसर में ही रविवार को अष्टमी पूजन व रात्रि जागरण जैसे आयोजनों की धूम रहेगी। मंदिर पुजारी ने बताया कि इस मौके पर माता रानी का विशेष शृंगार किया जाएगा। सुबह 8बजे पहली और रात 11.30बजे रात्रि आरती होगी। माताजी का आगल रात्रि 12.15 बजे होगा। bhajan sandhya लंगर व प्रसादी पूरी रात चलेगी।
Published on:
06 Oct 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
