21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : ट्रेन के बाद अब उदयपुर को फ्लाइट की सौगात , भोपाल से जुड़ा हवाई नाता

Udaipur-Bhopal Flight केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली किया शुभारंभ, उदयपुर पर्यटन को मिलेगा फायदा, डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा उदयपुर से भोपाल

2 min read
Google source verification
bhopal_flight.jpg

,,

Udaipur-Bhopal Flight लेकसिटी को एक दिन पूर्व सोमवार को उदयपुर-अहमदबाद ब्रॉडगेज ट्रेन की सौगात मिली, वहीं, अब महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर से लगभग तीन साल बाद भोपाल के लिए मंगलवार से उड़ान शुरू हो गई है। इन दो सौगातों से एक ओर जहां गुजरात कनेक्शन मजबूत होगा, वहीं मध्यप्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी से पर्यटन उड़ान भरेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उदयपुर-भोपाल फ्लाइट को शुरू किया।

एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की भोपाल की फ्लाइट उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसका वॉटर सैल्यूट देकर स्वागत भी किया गया। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इससे अब पर्यटन को भी सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। दरअसल, उदयपुर से मध्यप्रदेश के कई शहर केवल सड़क व रेल मार्ग से ही जुड़े हैं। ऐसे में भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होने से कई आसपास के डेस्टिनेशंस से भी कनेक्शन जुड़ जाएगा। वहां के लोग यहां आ पाएंगे और यहां के लोग भोपाल आ- जा सकेंगे।

औरंगाबाद, अहमदाबाद व किशनगढ़ के लिए भी शुरू होंगी फ्लाइट्स

इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद एवं महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक की सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने कहा कि इंडिगो की यह फ्लाइट प्रारंभ होने से उदयपुर व भोपाल का सम्पर्क बढ जाएगा तथा दोनों शहरों के मध्य आने वाले पर्यटकों को एक सुलभ साधन उपलब्ध हो जाएगा। इसी प्रकार आगामी दिनों में उदयपुर से औरंगाबाद, किशनगढ, अहमदाबाद़ समेत अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट्स को प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान प्राधिकरण तथा इंडिगो के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये रहेगा भोपाल फ्लाइट शेड्यूल -

भोपाल से प्रस्थान : शाम 5.20 बजे

उदयपुर आगमन : शाम 6.50 बजे

उदयपुर से प्रस्थान : शाम 7.10 बजे

भोपाल आगमन - रात 8.40 बजे