16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोरूम से कम नहीं ये ‘क्लॉथ बैंक’, यहां आकर खुशियां पहुंचती हैं सातवें आसमां पर

उदयपुर शहर में आबकारी कार्यालय के पास स्थित एक क्लॉथ बैंक की। यंहा की खासियत है कि यहां से लोग कपड़े नि:शुल्क ले जा सकते हैं। इससे गरीब व जरूरतमंदों को काफी मदद मिल रही है।

2 min read
Google source verification
cloth bank

शोरूम से कम नहीं ये ‘क्लॉथ बैंक’, यहां आकर खुशियां पहुंचती हैं सातवें आसमां पर

कृष्णा तंवर/उदयपुर. यहां गरीब और जरूरतमंद बच्चे जब आते हैं तो उनकी खुशियां सातवें आसमान पर होती हैं। हो भी क्यों नहीं वे यहां एक अलग ही दुनिया में होते हैं। यहां से वे अपनी पसंद के कपड़े उसी तरह ले जाते हैं जैसे किसी शोरूम से ले जा रहे हों। यहां शेल्फ में सजी विभिन्न प्रकार की ड्रेसेज को देखकर एकबारगी यह भ्रम हो जाता है कि आप किसी रेडिमेड कपड़ों शोरूम में पहुंच गए हैं मगर यह वाकई में क्लॉथ बैंक है। हम बात कर रहे हैं उदयपुर शहर में आबकारी कार्यालय के पास स्थित एक क्लॉथ बैंक की। यंहा की खासियत है कि यहां से लोग कपड़े नि:शुल्क ले जा सकते हैं। इससे गरीब व जरूरतमंदों को काफी मदद मिल रही है।

चेंजिंग रूम भी
जिस तरह से रेडिमेड कपड़ों के शोरूम और मॉल्स में चेंजिंग रूम होते हैं, वैसा ही चेंजिंग रूम इस बैंक में बना रखा है। जहां लोग कपड़े पहन कर देख सकते हैं कि वे उनकी साइज के हैं या नहीं। इसी तरह महिलाएं, पुरुष और बच्चों के कपड़े अलग-अलग रैक्स में जमा कर रखे गए हैं। यहां दिनभर में 15 से 20 लोग कपड़े ले जाते हैं।

ले जाने वालों को दिखाना होता है आधार कार्ड
बैंक में काम करने वाली शबनम ने बताया कि यहां रजिस्टर भी मेंटेन किया गया है। यहां जो लोग कपड़े देने आते हैं उनका नाम, नंबर और पता रजिस्टर में लिख दिया जाता है और वहीं, जो जरूरतमंद यहां कपड़े लेने आते हैं, रजिस्टर में अपना नाम-पता एवं आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर कपड़े ले जा सकता है।

लोग दे जाते हैं नए-पुराने कपड़े
दरअसल, उदयपुर नगरनिगम की ओर से संचालित किए जा रहे इस क्लॉथ बैंक से जरूरतमंद लोग कपड़े नि:शुल्क ले जा सकते हैं। यहां समृद्ध परिवार विभिन्न उम्र वर्ग के लोगों के लिए कपड़े दे जाते हैं। इनमें कभी वे नए कपड़े देते हैं तो कभी पुराने। इसमें नन्हे बच्चों से लेकर बड़े तक के कपड़े के अलावा बच्चों के खिलौने भी हैं। युवाओं के लिए लेटेस्ट स्टाइल एवं डिजाइन के शर्ट, टॉपर एवं जींस भी हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग