
मावली पंचायत समिति में सभागार में जनसुनवाई समस्याएं सुनते कलक्टर
मावली. कस्बे के पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को सुबह 11 बजे से आमजन की समस्याओं व परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समाधान के लिए उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनी व हाथों-हाथ उनके समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा, तहसीलदार रमेशचंद्र वडेरा, विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खींची सहित उपतहसीलदार मावली व सनवाड़, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के तहत राजस्व के 16, पंचायतीराज के 8, पीएचइडी के 4, महिला एवं बाल विकास के 5, सीबीईओ के 1, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 4, सहकारी समिति का 1, स्वायत्त शासन के 3, पशुपालन के 2, विद्युत विभाग के 7, वन विभाग का 1, राष्ट्रीय राजमार्ग का 1, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 2 सहित कुल 54 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें 13 परिवादों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। कलक्टर ने शेष परिवादों को संपर्क पोर्टल पर अपलोड कर निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों को तय समय पर अतिशीघ्र निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में उपिस्थत होने व अपने परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।
शिकायत की और पहुंचा प्रशासन
क्षेत्र के इंटाली पंचायत में वार्ड 1 में शिव मंदिर के पास मौहल्ले में पुराने समय से पानी की निकासी वाले रास्ते को बंद करने पर ग्रामवासियों ने कलक्टर के समक्ष समस्या रखी। इस तुरंत कलक्टर ने जांच के निर्देश दिए। मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या जानी। साथ ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
Published on:
09 Feb 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
