22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न प्रशासन को खबर न विभाग को, मनमर्जी से रख रखी थी गरीब बेटियां को

न प्रशासन को खबर न विभाग को, मनमर्जी से रख रखी थी गरीब बेटियां को

less than 1 minute read
Google source verification
churu crime news

girl crime in churu

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित करने के पूर्व ं खुलासे के बावजूद अभी भी बिना रजिस्ट्रेशन कई संस्थाएं चल रही है। बाल कल्याण समिति की ओर से शनिवार को औचक निरीक्षण में बलीचा बीडीओ कॉलोनी में भी कर्मस्थली नाम से एक अवैध बालिका गृह मिला। जांच में अनियमितता के साथ ही 9 बालिकाएं मिलीं, जो अपने-अपने गांव में स्कूल में पढऩे के बावजूद संचालिका उन्हें यहां उदयपुर ले आई। सीडब्ल्यूसी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बालिकाओं को एक बार महिला मंडल में रखवाते हुए उनके परिजनों को सूचना भिजवाई। टीम अभी इस मामले में बालिकाओं के यहां तक पहुंचने के पूरे कारणों के खुलासे में जुटी है।सीडब्ल्यूसी को बीडीओ कॉलोनी में अवैध रूप से चल रहे कर्मस्थली बालिका गृह के बारे में गुप्त सूचना मिली। इस पर अध्यक्ष धू्रव कुमार कविया, सदस्य डॉ.शिल्पा मेहता व सुरेश शर्मा वहां पहुंचे। संस्थान के अवैध रूप से संचालित होने पर टीम ने बाल अधिकारिता विभाग को संस्था के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पाबंद किया।
--
निरीक्षण के दौरान यह मिला
- कर्मस्थली संस्था का पंजीकरण नहीं था। किराए के भवन में संचालित हो रहा था। - निरीक्षण के दौरान वहां रजिस्टर में 9 बालिकाओं की उपस्थिति बताई, जबकि एक नहीं थी।
- कर्मचारी के रूप में वहां सिर्फ 5वीं पास एक महिलाकर्मी थी, जो रसोइये का काम कर रही थी।
- संचालक के नाम पर मौके पर कोई नहीं मिला। फोन करने पर पुरुष कर्मी पहुंचा, जो बालिकागृह संचालित नहीं कर सकता।
- बालिकाओं से पूछताछ करने पर सभी ने अलग-अलग जवाब दिए।