
कोर्ट से मफरूर था आरोपी, दस साल में ट्रक चलाकर देशभर में घूमता रहा
उदयपुर. हाथीपोल थाना पुलिस ने चंदन चोरी के मामले में 10 साल पहले कोर्ट से मफरूर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी बीते दस साल में ट्रक चलाते हुए देशभर में घूम लिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले के निकुम्भ में बरखेड़ा निवासी स्थाई वारंटी आरिफ उर्फ बबलू खां पुत्र नूर खां को हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, विनोद गुर्जर ने गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी थाने की टॉप-10 सूची में शामिल है। वह न्यायालय से 10 वर्ष से मफरूर घोषित होकर फरार चल रहा था।
मामला 14 साल पुराना
पुलिस ने बताया कि 16 जून, 2006 की रात एमबी अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में स्थित चंदन पेड़ चोरी हो गया था। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। शुरुआती समय में वह पेशी पर आता रहा। इसके बाद फरार होने पर कोर्ट से मफरूर घोषित हो गया। पुलिस उसे ढूंढती रही और वह ट्रक चलाते हुए अलग-अलग राज्यों में घूमता रहा।
Published on:
07 Apr 2021 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
