14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेवजह बाहर निकले 143 लोग क्वारंटीन, 2981 के कटे चालान

रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े का पहला दिन, ज्यादातर लोगों का बहाना- 'अस्पताल जाना है', सड़क पर थंूकने पर भी कटे 28 चालान

2 min read
Google source verification
बेवजह बाहर निकले 143 लोग क्वारंटीन, 2981 के कटे चालान

बेवजह बाहर निकले 143 लोग क्वारंटीन, 2981 के कटे चालान

उदयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास में राज्य सरकार की ओर से घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की शुरुआत सोमवार को हुई। लोग अब भी कोरोना और सरकारी गाइडलाइन को हल्के में लेते नजर आए। पुलिस ने बेवजह बाहर निकले 143 लोगों को क्वारंटीन किया, वहीं 2981 लोगों के अलग-अलग तरह के चालान बनाकर जुर्माना वसूला।
बे वजह शहर में घूमने निकले लोगों को पुलिस ने पकड़ा। कारण पूछा तो ज्यादातर लोगों ने दवा लेने जाने, अस्पताल में परिजन के भर्ती होने जैसे बहाने बनाए। सख्ती से पूछताछ पर लोग संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। ऐसे लोगों को क्वारंटीन किया गया। इसके लिए प्रशासन ने मधुबन स्थित राजकीय जनजाति कस्तूरबा खेल बालिका आश्रम छात्रावास को क्वारंटीन सेंटर बनाया है।
सुबह मंडी में रही भीड़

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन धानमंडी क्षेत्र में धज्जियां उड़ती नजर आई। सुबह 11 बजे से पहले धानमंडी क्षेत्र में खरीदारी करने वालों की बेतहाशा भीड़ देखी गई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की।

आंकड़ों में स्थिति

143 : लोगों को किया क्वारंटीन
106 : लोगों का बिना मास्क पर चालान

2572 : का चालान सोशल डिस्टेंस की अवहेलना पर
303 : लोगों का चालान मोटर व्हीकल एक्ट में
किस क्षेत्र से कितने लोग पकड़े

थाना - क्वारंटीन लोग - चालान
सूरजपोल - 04 - 151

भूपालपुरा - 07 - 84
प्रतापनगर - 26 - 416

हिरणमगरी - 11 - 265
सविना - 10 - 62

हाथीपोल - 07 - 34
अम्बामाता - 05 - 59

घंटाघर - 04 - 42
धानमंडी - 09 - 116

सुखेर - 04 - 297
गोवर्धनविलास - 03 - 164

नाई थाना - 00 - 28
यातायात शाखा - 00 - 325
सड़क पर थूंकने पर चालान

कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए सड़क पर थूंकने वालों के भी चालान काटे गए। इसके तहत प्रतापनगर थाने में 15, हिरणमगरी थाने में 11, सुखेर थाना और यातायात शाखा में एक-एक चालान काटा गया। ऐसे लोगों से दो-दो सौ रुपए जुर्माना वसूला गया।

ग्रामीण क्षेत्र में क्वारंटीन
झाड़ोल व सलूम्बर में 10-10, कोटड़ा व परसाद में 9-9, वल्लभनगर, खेरोदा, पहाड़ा में 4-4, मावली व सराड़ा में 3-3, खेरवाड़ा, डबोक और ऋषभदेव में 2-2, व्यक्ति को क्वारंटीन किया गया।
बॉर्डर पर मांगी जांच रिपोर्ट

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस ने सीमाओं पर सख्ती शुरू की। ऐसे में गुजरात-महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को कोटड़ा, पानरवा, मांडवा, फलासिया, खेरवाड़ा, पहाड़ा, बावलवाड़ा में रोका गया। इसी तरह से सिरोही मार्ग पर बेकरिया में, पाली मार्ग पर सायरा में, राजसमंद मार्ग पर सुखेर और मावली में, डूंगरपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर झल्लारा में, प्रतापगढ़ मार्ग पर लसाडिय़ा में, चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर भींडर, कानोड़, फतहनगर में रोका गया। 72 घंटों के दरमियान की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले को प्रवेश दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग