
अस्सी हजार की अवैध शराब पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. डबोक थाना पुलिस ने 80 हजार कीमत की अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि एसआई निर्भयसिंह जाप्ते के साथ मंगलवार रात को गश्त कर रहे थे। रिको गुड़ली पर नाकाबन्दी की गई। इस दौराने एक कार को रोककर तलाशी लेने पर इसमें 80 हजार कीमत की विभिन्न ब्रांड की 18 पेटी, कुल 216 बोतल अंग्रेजी शराब की पाई गई। आरोपी बायड़ी, खेरवाड़ा निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रूपलाल पटेल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमाण्ड पर सौंपा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किसी गज्जू चौधरी ने कार में शराब भरकर उसे मावली हाइवे पर दी थी, जिसे वह खेरवाड़ा ले जा रहा था। डबोक थाना पुलिस की ओर से पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के रास्ते गुजरात को जाने वाली शराब को लेकर यहां आए दिन मामले सामने आते है।
Published on:
15 Jul 2021 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
