
कचरा संग्रहण करने वालों से हाथापाई का विवाद पहुंचा थाने
उदयपुर. भूपालपुरा थाना क्षेत्र के सुथारवाड़ा में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए गए निगम में संविदा परन् लगे सफाई कर्मचारियों के साथ मंगलवार को विवाद हो गया। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना को लेकर निगम से संबंधित ऑटो चालक थाने पहुंच गए और परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो के चालक-परिचालक सन्नी भाटी और तरुण कंडारा मंगलवार को आयड़ सुथारवाड़ा पहुंचे थे। सुथारवाड़ा निवासी प्रहलाद सुथार के परिजनों ने गीला और सूखा कचरा एक साथ डाला। कर्मचारियों के टोकने पर प्रहलाद और उसके परिजनों ने अपशब्द कह दिए। बहस के बाद क्षेत्रवासी जमा हो गए। प्रहलाद और उसके साथियों की ओर से सन्नी के साथ मारपीट की गई। सफाईकर्मियों से मारपीट की सूचना पर पार्षद रवि तरवाड़ी सहित कई लोग थाने पहुंच गए।
थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने आरोपी प्रहलाद को हिरासत में लिया। घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें प्रहलाद और उसके परिजन मारपीट करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। मामला एससी-एसटी का होने पर जांच डिप्टी कुशालराम चोरडिया कर रहे हैं।
Published on:
18 Aug 2021 01:37 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
