13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाणक्यपुरी के सूने मकान में चोरी

जेवर-नकदी सहित एक लाख का नुकसान, ऋषभदेव में टूटे पांच घरों के ताले

less than 1 minute read
Google source verification
चाणक्यपुरी के सूने मकान में चोरी

चाणक्यपुरी के सूने मकान में चोरी

उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी सेक्टर 4 स्थित एक सूने मकान में चोरी हो गई। मकान में रहने वाली एकल महिला रक्षाबंधन के लिए पीहर बड़ीसादड़ी गई थी। मकान सूना देखकर चोर घुसे और जेवर-नकदी ले गए। इधर, जिले के ऋषभदेव में भी चोरों ने खूब धमाल मचाई और पांच घरों के ताले तोड़ते हुए लाखों का माल समेटा।

चाणक्यपुरी निवासी शांतादेवी मेहता के मकान में चोरी हुई। वे रक्षाबंधन पर्व के चलते 20 अगस्त को पीहर बड़ीसादड़ी गई थी। मंगलवार सुबह लौटकर देखा तो घर बिखरा मिला। मकान के पीछे खिड़की तोड़कर चोर अन्दर घुसे और पूरे घर को अस्तव्यस्त कर दिया। चोर यहां से डेढ़ तोला सोना, 100 ग्राम चांदी के जेवर और करीब 50 हजार रुपए नकद, कुल एक लाख रुपए का नुकसान कर गए। क्षेत्रवासी महेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना किया, वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं। घर में डिजीटल कैमरा भी मिला है। बताया गया कि कैमरा चोरों का हो सकता है, ऐसे में उसे पुलिस को सौंपा गया।
एक साथ 5 मकानों के टूटे ताले
ऋषभदेव में एक ही दिन में 5 घरों के ताले टूटे। कस्बे के बापू बाजार स्थित 5 मकानों में चोरी हुई। चोर छत के रास्ते घर में घुसे। अलमारी का ताला तोड़कर जेवर-नकदी ले गए। चोरों ने दीपक बोहरा, अल्पेश बोहरा, नरेंद्र किकावत और संजय अग्रवाल के मकान में चोरी की। चोरों ने घरों से नकदी सहित जेवरात और कीमती कपड़े चोरी किए। जहां चोरी हुई, उनके मालिक यहां नहीं रहते, ऐसे में चोरी में गए सामान का खुलासा नहीं हो पाया है। इधर, थाणा पंचायत के एक घर में भी चोरी की सूचना मिली है।