
उदयपुर हत्याकांड: आठ किमी लम्बी अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने दी कन्हैया को विदाई
शहर में युवक की नृशंस हत्या के दूसरे दिन बुधवार सुबह 11 बजे कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा निकली, सड़कों पर भारी भीड़ थी। कन्हैया की मौत से आहत जाने-अनजाने हर शख्स ने नम आंखों से विदाई दी, वहीं जोशीले नारे लगाकर मौत पर भारी आक्रोश जाहिर किया। कन्हैया की अंतिम यात्रा किसी जुलूस से कम नहीं थी। लोगों ने नफरत के शिकार हुए कन्हैया के नाम के जयकारे लगाए।
मालदास स्ट्रीट स्थित भूत महल क्षेत्र में टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या के बाद उपजे हालात दूसरे दिन भी सामान्य नहीं हुए। दिनभर में कई बार युवा सड़कों पर आने का प्रयास करते रहे, वहीं पुलिस बल समझाइश और सख्ती से उन्हें बैरंग लौटाता रहा। सुबह 10 बजे भारी पुलिस सुरक्षा में कन्हैयालाल का शव सेक्टर-14 स्थित घर पहुंचाया गया। फिर यहां से निकली अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब आठ किलोमीटर लम्बी अंतिम यात्रा में हर चौराहे से कारवां जुड़ता गया। आक्रोशित लोग नारेबाजी करके गुस्सा जाहिर करते रहे। अशोकनगर मोक्षधाम पर हजारों लोगों की भीड़ थी। इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, विसं में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र शेखावत, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की मौजूदगी रही। सभी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
मुर्दाघर के बाहर रही भीड़
बुधवार सुबह पुलिस-प्रशासन की ओर सुबह 8 बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी। भारी पुलिस बल के बीच पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट मौजूद रहे, वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपमहापौर पारस सिंघवी भी मुर्दाघर पहुंचे।
Published on:
30 Jun 2022 02:34 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
