25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर हत्याकांड: आतंक के विरुद्ध हजारों लोग उतरे सड़कों पर

घटना के तीसरे दिन भी उदयपुर में बना रहा तनाव, लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जताया भारी आक्रोश

less than 1 minute read
Google source verification
उदयपुर हत्याकांड: आतंक के विरुद्ध हजारों लोग उतरे सड़कों पर

उदयपुर हत्याकांड: आतंक के विरुद्ध हजारों लोग उतरे सड़कों पर

उदयपुर शहर में मंगलवार को युवक की नृशंस हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन करने के लिए गुरुवार सुबह हजारों लोग सड़कों पर उतरे। सुबह करीब 10 बजे टाउनहॉल में जमा हुए लोग रैली के रूप में सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। केसरिया झंडे थामे युवा जोशीले नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। सभी के मन में आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर भारी गुस्सा था। विभिन्न समाज संगठनों के हजारों लोगों की मौजूदगी रही, वहीं शहर के तमाम धर्म स्थलों के संतों और समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान संतों के साथ ही समाज के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों ने अपने उद्बोधन में हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की बात पूरजोर तरीके से रखी। देश में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों का नेटवर्क तलाशकर ठोस कार्रवाई की मांग की गई। लोगों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में एडीजी एसीबी दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर ताराचंद मीणा के साथ ही तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। प्रदर्शन के दौरान एसपी मनोज कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ चौराहे पर तैनात रहे।

कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद लोगों को यहां से भेजने के लिए पुलिस की ओर से समझाइश की गई। कई युवा यहां से घर जाने के बजाय चौराहे पर जमा होते रहे, जिन्हें घर भेजने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच देहलीगेट पर स्थित एक धर्म स्थल पर पत्थर फेंकने का प्रयास करने पर पुलिस ने रोका। ऐसे में युवाओं ने देहलीगेट के डिवाइडर पर लगी रेलिंग को नुकसान पहुंचाया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग