
मृतक कन्हैयालाल, जिसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के मामले में 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआइए ने आरोपी को खेरादीवाड़ा से हिरासत में लिया था। कन्हैया की रैकी करने में आरोपी की भूमिका मानी गई है।
सिंधी सरकार की हवेली खेराड़ीवाड़ा निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद मोहरम को गिरफ्तार किया गया है। 19 वर्षीय मोहम्मद जावेद की भूमिका कन्हैया लाल की रैकी करने में मानी जा रही है। उसने कन्हैया के दुकान पर मौजूद होने की सूचना मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी को दी थी। एनआइए कई दिनों से आरोपी मोहम्मद जावेद से पूछताछ कर रही थी। उसकी भूमिका की पुष्टि होने पर एनआइए ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद जावेद के पिता बैकरी का काम करते हैं। उसका परिवार मूलत: बिहार का रहने वाला बताया गया है।
नौ दिन बाद फिर होंगे पेश
उल्लेखनीय है कि एनआइए ने गत 9 जुलाई को कन्हैयालाल हत्या मामले में 7वें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया था। फरहाद मुख्य आरोपी रियाज का करीबी बताया गया, जो साजिश में शामिल था। हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद, साजिश में शामिल मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन और वसीम अली एक अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में है। इसके बाद उनसे फिर पूछताछ की जाएगी।
यह है मामला
पैगम्बर पर टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल ने पोस्ट की थी। इसका बदला लेने के लिए कट्टरपंथियों ने 28 जून को मालदास स्ट्रीट के भूत महल इलाके में टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
Updated on:
23 Jul 2022 01:37 am
Published on:
23 Jul 2022 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
