20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

udaipur jago janmat : वर्षभर भरी रहे झीलें, पानी की स्वच्छता का रखा जाए ध्यान

- राजस्थान पत्रिका का जागो जनमत कार्यक्रम में युवा बोले

2 min read
Google source verification
udaipur jago janmat : वर्षभर भरी रहे झीलें, पानी की स्वच्छता का रखा जाए ध्यान

udaipur jago janmat : वर्षभर भरी रहे झीलें, पानी की स्वच्छता का रखा जाए ध्यान

उदयपुर. शहर में कई समस्याएं व्याप्त है। इनमें ट्रैफिक व्यवस्था, जगह-जगह बने कचरा स्टैंड, क्षतिग्रस्त इंफ्रास्ट्रक्चर का समय पर रखरखाव की कमी आदि की समस्याएं प्रमुख है। यहां गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के साथ ही अपराध पर भी नियंत्रण की आवश्यकता है। ये विचार राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम के तहत कॉमर्स कॉलेज के बीबीए संकाय के विद्यार्थियों ने व्यक्त किए।
शहर में सड़कें काफी खराब है। इनका रखरखाव सही तरीके से करवाने की आवश्यकता है। सड़कों का काम गुणवत्तापूर्ण होने पर ये बार-बार नहीं उखड़ेंगी।
- अली हुसैन
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब है। इसे सुधारने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन को सख्ती दिखाने के साथ ही लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा।
- अंशुमन सोनी
शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। आए दिन नई-नई घटनाएं सामने आ रही है। अपराधों पर लगाम लगाने के साथ ही अकेले रह रहे बुजुर्गों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध होने चाहिए।
- कपिल डांगी
जगह-जगह कचरा डालने का स्थान बना दिया गया है। वहां आवारा पशु बैठे रहते हैं। लोग कचरा डालने के साथ ही वहां जलाते भी है। इस स्थानों की सफाई करने के साथ ही लोगों को इधर-उधर कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद किया जाए।
- विधिका पुरुश्वानी
शहर में किसी भी प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त होता है तो उसे सही करने में लंबा समय निकाल दिया जाता है। क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को बंद कर दिया जाता है, जबकि हाथों हाथ इनका रखरखाव होना चाहिए।
- यश जैन
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की काफी आवश्यकता है। इसके साथ ही युवा स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार दिलवाए जाए। कंपनियों से टायअप करके प्लेसमेंट शिविर लगाए जाएं।
- राखी वैष्णव
उदयपुर की प्रमुख समस्या पानी की है। झीलों से ही शहर की सुंदरता है। झीलों में वर्ष भर पानी भरा रहे इसकी व्यवस्था करने के साथ ही इसकी स्वच्छता की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
- मनस्वी भंसाली