
आगरा से मुंबई का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, 5 मई से शुरू होगी मुंबई-आगरा फ्लाइट, जानें पूरा शेड्यूल।
Udaipur-Jaipur Flight, Udaipur Airport, IndiGo Airlines समर शेड्यूल में बंद हुई उदयपुर-जयपुर की उड़ान बुधवार से फिर शुरू होने गई है। इससे उदयपुर और जयपुर के बीच हवाई कनेक्शन फिर से जुड़ गया। इंडिगो एयरलाइंस ने यह उड़ान शुरू की है। इसकी कनेक्टिविटी कोलकाता तक रहेगी। ऐसे में उदयपुर से अब कोलकाता जाना आसान होगा।गौरतलब है कि महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर से पहले जयपुर और कोलकाता के लिए उड़ानें थी, लेकिन समर शेड्यूल में इन्हें बंद कर दिया गया था। जयपुर की उड़ान की मांग की जा रही थी। जनप्रतिनिधियों ने भी यह मुद्दा उठाया तो जयपुर-उदयपुर की उड़ान फिर शुरू की गई है।
उदयपुर से 1 घंटा 10 मिनट का सफर
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह उड़ान सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जयपुर से दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर 3 बजे उदयपुर पहुंचेगी और उदयपुर से दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी, जो 4.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट शाम 6.10 बजे जयपुर चलेगी, जो 8.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। बुधवार को इस उड़ान में कुल 165 लोगों ने सफर किया।
हर वर्ग को मिलेगा फायदा
पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि जयपुर से उदयपुर की उड़ान शुरू होने से पर्यटकों के साथ ही यहां आने-जाने वाले हर वर्ग को फायदा होगा। इसका रूट कोलकाता तक होने से यहां से कोलकाता जाने वालों को भी आसानी होगी। साथ ही कोलकाता से आगे इंटरनेशनल कनेक्टिविटी भी मिल सकेगी।
यह फ्लाइट्स भी उपलब्ध
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उदयपुर से चार शहर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए ही फ्लाइट संचालित है। अब जयपुर और कोलकाता भी इसमें जुड़ गए हैं। मुम्बई व दिल्ली के लिए तीन-तीन और हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए एक-एक फ्लाइट है। अब कुल 22 फ्लाइट्स हो गई हैं।
जयपुर-कोलकाता उड़ान का यह शेड्यूल
उड़ान -- प्रस्थान -- आगमन
कोलकाता से जयपुर -- सुबह 11.15 बजे -- 1.20 बजेजयपुर से उदयपुर -- दोपहर 1.55 बजे -- 3.00 बजे
उदयपुर से जयपुर -- दोपहर 3.40 बजे -- शाम 4.50 बजेजयपुर से कोलकाता -- शाम 6.10 बजे -- रात 8.10 बजे
Published on:
02 Jun 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
