scriptआज से लेकसिटी से पिंकसिटी के लिए भरें उड़ान, अहमदाबाद के लिए भी हुई शुरु | Udaipur-jaipur Flight Resumes , Spice Jet, Udaipur Airport | Patrika News
उदयपुर

आज से लेकसिटी से पिंकसिटी के लिए भरें उड़ान, अहमदाबाद के लिए भी हुई शुरु

कोरोना काल में दो बार बंद हुई स्पाइस जेट की फ्लाइट. बढ़़ने लगे हवाई यात्री

उदयपुरJul 18, 2021 / 10:59 pm

madhulika singh

Chennai-Paris direct flight from 28 June

Chennai-Paris direct flight from 28 June

उदयपुर. पिंकसिटी जाने के लिए अब तक केवल रेल व बस का ही सहारा लोगों को लेना पड़ रहा था, लेकिन रविवार से फ्लाइट के माध्यम से लेकसिटी से पिंकसिटी पहुंचा जा सकेगा। कोरोना काल में महाराणा प्रताप उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर की उड़ान दो बार बंद कर दी गई थी। पहले मार्च 2020 में जब कोरोना महामारी का संक्रमण शुरू हुआ था तब इसे बंद किया गया और इसके बाद ये फरवरी 2021 में इसे पुन: शुरू किया गया। लेकिन, कुछ ही दिनों में इसे फिर बंद कर दिया गया। अब ये करीब चार माह बाद पुन: शुरू की जा रही है।

जयपुर के लिए नियमित

एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट ने बताया कि जयपुर के लिए स्पाइस जेट की उड़ान नियमित रहेगी। ये उड़ान उदयपुर से सुबह 7.20 मिनट पर प्रस्थान करेगी और जयपुर 8.10 पर पहुंचेगी। इसके अलावा ये उड़ान दिल्ली व अन्य शहरों के लिए भी कनेक्ट करेगी। इधर, शनिवार से उदयपुर-अहमदाबाद के लिए उड़ान पुन: शुरू हो गई। सुबह 8.15 बजे अहमदाबाद से स्पाइस जेट की उड़ान उदयपुर पहुंची। यहां से 9 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान ने प्रस्थान किया। उड़ान ने यात्रियों को एक घंटे के मध्य अहमदाबाद पहुंचा दिया। अहमदाबाद की उड़ान शुरू होने से गुजरात से आने वाले कई पर्यटक व नाथद्वारा दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी। इन दिनों कई उड़ानें शुरू होने से हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है।

Home / Udaipur / आज से लेकसिटी से पिंकसिटी के लिए भरें उड़ान, अहमदाबाद के लिए भी हुई शुरु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो