29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 घंटे तक भूखे-प्यासे रहे खिलाड़ी, रात में बिस्तर भी नसीब नहीं

ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय आयोजन में लापरवाही

2 min read
Google source verification
12 घंटे तक भूखे-प्यासे रहे खिलाड़ी, रात में बिस्तर भी नसीब नहीं

12 घंटे तक भूखे-प्यासे रहे खिलाड़ी, रात में बिस्तर भी नसीब नहीं

उदयपुर. कोटड़ा. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर खेलने आए खिलाडिय़ों को 12 घण्टे बाद भी भोजन नसीब नहीं हुआ।
दोपहर में सिर्फ पांच पूड़ी और आलू की सब्जी खिलाई। वो भी कम पड़ गई। कोटड़ा क्षेत्र के क्यारी, उखलियात, महाड़ी और बेड़ाधर के 200 से अधिक खिलाडिय़ों के लिए रात में रुकने और बिस्तर की व्यवस्था भी नहीं थी। भूखे प्यासे कई खिलाडिय़ों ने होटलों में खुद का पैसा खर्च कर खाना खाया। और रुकने की व्यवस्था नहीं मिलती देख अधिकतर खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट गए। वही 50 किमी से ज्यादा दूरी वाले खिलाडिय़ों को रात भर सड़कों पर घूमते नजर आए और बिना बिस्तर के फर्श पर ही सोना पड़ा।

....................................

उदयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय रंगारंग शुरूआत
उदयपुर. उदयपुर जिले में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में सभी ब्लॉक मुख्यालय पर ओलंपिक खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इन ब्लॉक स्तरीय आयोजनों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे है। शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। जिला मुख्यालय के समीप बडग़ांव ब्लॉक मुख्यालय पर पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, प्रदेश के श्रम सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली व गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील के आतिथ्य में खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बडग़ांव सरपंच संजय शर्मा व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया। इस आयोजन के तहत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं खेलों के लिए प्रेरित करती नाट््य प्रस्तुति ने दर्शकों की तालियां बटोरी और जोश व उत्साह के साथ खिलाडिय़ों द्वारा लगाए जा रहे कबड्डी-खो-खो में दाव-पैंच और दर्शकों की हूङ्क्षटग ने माहौल को रोमांचक बना दिया।
ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों ने खेल ध्वज फहराकर किया तथा खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी ली। उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम में बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रताप ङ्क्षसह राठौड़, जिला परिषद सदस्य ङ्क्षपकी मांडावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, विकास अधिकारी नरेंद्रङ्क्षसह झाला सहित कई गणमान्य साथ थे।