31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रति को मीरां पुरस्कार एवं चंद्र प्रकाश को जनार्दन राय नागर सम्मान

- राजस्थान साहित्य अकादमी ने घोषित किए वर्ष 2022-23 के पुरस्कार - बाल साहित्य के लिए शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को

2 min read
Google source verification
रति को मीरां पुरस्कार एवं चंद्र प्रकाश को जनार्दन राय नागर सम्मान

रति को मीरां पुरस्कार एवं चंद्र प्रकाश को जनार्दन राय नागर सम्मान

उदयपुर. राजस्थान साहित्य अकादमी ने शुक्रवार को अकादमी में अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में हुई संचालिका सभा की बैठक के बाद वर्ष 2022-23 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2022-23 का मीरां पुरस्कार जयपुर निवासी एवं तिरुअनंतपुरम-केरल की रति सक्सेना को कविता पुस्तक ‘हंसी एक प्रार्थना’ को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अकादमी का पचहत्तर हजार रुपए की राशि वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है।

अकादमी अध्यक्ष सहारण ने बताया कि राजस्थान सरकार के सौजन्य से प्रदान किए जाने वाला एक लाख रुपए का जनार्दन राय नागर सम्मान वर्ष 2022-23 के लिए अजमेर निवासी डॉ. चंद्र प्रकाश देवल को दिया जाएगा। इस सम्मान का गत दिनों जयपुर में हुई सम्मान समिति की बैठक में निर्णय लिया गया एवं शुक्रवार को संचालिका में अनुमोदन किया गया।

-------------इन पुरस्कारों की भी घोषणा -

कथा एवं उपन्यास विधा में दिया जाने वाला रांगेय राघव पुरस्कार : बांसवाड़ा निवासी भरत चंद्र शर्मा को काव्य विधा के लिएसुधींद्र पुरस्कार : जयपुर के कवि मायामृग को

एकांकी-नाटक के लिए दिया जाने वाला देवीलाल सामर पुरस्कार : जयपुर निवासी अजय अनुरागी कोआलोचना क्षेत्र का प्रतिष्ठित देवराज उपाध्याय पुरस्कार : भरतपुर मूल के राजाराम भादू को

विविध विधाओं का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार : जयपुर के व्यंग्यकार यश गोयल कोबाल साहित्य के क्षेत्र का शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार : कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को

सुमनेश जोशी पुरस्कार : उदयपुर निवासी कथाकार तराना परवीन कोइन पुरस्कारों के अलावा नवोदित पुरस्कारों व विशिष्ट पुरस्कारों की भी घोषणा हई।

--------------------------------संचालिका बैठक में अन्य फैसले भी लिए

अकादमी संचालिका की बैठक में अन्य कई भी निर्णय लिए गए। अकादमी की ‘राजस्थान साहित्यकार प्रस्तुति योजना’ एवं ‘पुरोधा श्रृंखला’ में कई पुस्तकों का नवीन प्रकाशन होगा, वहीं लंबित समस्त पुस्तकों को प्रकाशित किया जाएगा। वहीं कविता, कहानी, निबंध, स्त्री-विमर्श, दलित-विमर्श, आदिवासी-विमर्श, युवा साहित्य, बाल साहित्य, नाटक पर केंद्रित स्वतंत्र पुस्तकों का प्रकाशन होगा।अकादमी की पत्रिका मधुमती के गांधी विशेषांक, नेहरू विशेषांक का पुस्तकाकार में प्रकाशन भी होगा।

बैठक में संचालिका सदस्य किशन दाधीच, महेंद्र नेह, अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता घोगरा, सदस्य डॉ. मनीषा डागा, उम्मेद गोठवाल आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग