
पक्षी हमारे मित्र, उनके लिए दाना-पानी हमारी जिम्मेदारी
उदयपुर. पक्षी हमारे मित्र हैं, जो प्राकृतिक संतुलन की अहम कड़ी और मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है। पक्षियों के लिए गर्मी में दाना-पानी का बंदोबस्त करना हमारी जिम्मेदारी है। सेवा के इस जज्बे को साकार करते हुए राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से दाल चावल व्यापार संघ की ओर से पक्षी मित्र अभियान के तहत शहरवासियों का जुड़ाव हो रहा है। जहां अलग-अलग कॉलोनियों के वासी अपने स्तर पर परिंडे बांध रहे हैं, वहीं कई संस्थाओं ने भी परिंडों का बंदोबस्त करने का बीड़ा उठाया है।
बढ़ती गर्मी के साथ ही परिंदों के लिए परिंडे जुटाने में शहरवासी आगे आ रहे हैं। कई लोग पक्षियों के लिए परिंडे बांधने के साथ ही पशुओं के लिए पानी की कुंडियां भी रख रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने को लेकर पत्रिका के साथ मिलकर दाल चावल व्यापार संघ की ओर से निशुल्क परिंडे बांटने की तैयारी की है। अध्यक्ष गणेशलाल अग्रवाल और सचिव राजकुमार चितौड़ा ने बताया कि 20 अप्रेल को होने वाले आयोजन में परिंडे और कुंडिया निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर तैयारी कर ली गई है। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया निशुल्क परिंडे वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। व्यापारियों ने निशुल्क परिंडे व कुंडिया ले जाने वाले समस्त लोगों से आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर इनकी साफ सफाई के साथ ही इसमें पानी भरने की समुचित व्यवस्था करें।
............................
पक्षियों के लिए 6 मंजिला टावर का शिलान्यास
उदयपुर.श्री जैन श्वेताम्बर महासभा की ओर से आयड़ तीर्थ में पक्षियों के रहने के लिए शहर में प्रथम 6 मंजिला टावर का रविवार को साधु-साध्वियों के सान्निध्य में शिलान्यास किया गया। राजेश खमेसरा ने बताया कि इस अवसर पर मेवाड़ रीज़न के चेयरमैन सहित सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। साध्वी के मंगलाचरण के बाद नींव खोदने का कार्य शुरू किया गया। अनिल नाहर, गुणवन्त वागरेचा, अरविन्द बडाला का मेवाड़ रीज़न के सचिव महेश पोरवाल ने उपरणा ओढ़ाकर बहुमान किया।
Published on:
17 Apr 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
