उदयपुर

स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई

2 min read
May 18, 2023
स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया

उदयपुर.भटेवर. वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेवर के राजस्व गांव उंडीतलाई में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीबन 30 साल पुराना अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल स्कूल की चारदीवारी एवं खेल मैदान बनाने में आर ही समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया । इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पटवारी को जांच के निर्देश दिए गए।
वही भटेवर पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान पुन: अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। इस पर वल्लभनगर तहसीलदार छगन लाल रेगर, भूअभिलेख निरीक्षक देवेंद्र ङ्क्षसह राणावत, भटेवर सरपंच हेमंत अहीर, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार काहल्या, प्रधानाध्यापक निशा मेनारिया, पंकज तिवारी एवं पुलिस के जाप्ते की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के सहयोग से करीब 30 सालों पुराना अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा कुछ समय विरोध किया,लेकिन पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा समझाइश करने के बाद जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। स्कूल के पास सालों पुराना अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों एवं स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। अतिक्रमण के कारण कई सालों से स्कूल की चारदीवारी का काम भी रुका हुआ था। अतिक्रमण हटने के बाद अब स्कूल की चारदीवारी का काम भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।

..................................

रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम, बचेगा 20 लाख रुपए का वर्षा जल
वल्लभनगर. वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराज की खेड़ी में रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम लगने से करीबन 20 लाख रुपए के वर्षा जल की बचत होगी। दरअसल महाराज की खेड़ी के सरकारी विद्यालय में हस्तीमल बाफना चैरिटेबल ट्रस्ट अंबावगढ़ ने जलमित्र डॉक्टर पी सी जैन के निर्देशन में रूफटॉप रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग करके ट््यूबवेल को रिचार्ज करवाया। प्रधानाचार्य डॉ हेमंत मेनारिया ने बताया कि इस रूफटॉप रेनवाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम से स्थानीय विद्यालय के लगभग 300 छात्र लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही लगभग 2 किलोमीटर वर्ग फीट के अंदर स्थित जल स्रोत भी रिचार्ज हो सकते हैं। इस सिस्टम को लगाने का समस्त व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया है। डॉक्टर पीसी जैन ने विद्यालय के स्टाफ को इस सिस्टम की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। साथ ही सिस्टम के रखरखाव एवं जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

Published on:
18 May 2023 01:58 am
Also Read
View All

अगली खबर