16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिया से कार टकराई, थम गई दो लोगों की सांसें

उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर हादसा, अहमदाबाद के दो जनों की मौत, 6 घायल- वैष्णादेवी दर्शन कर लौट रहे थे दो परिवार के लोग

2 min read
Google source verification
पुलिया से कार टकराई, थम गई दो लोगों की सांसें

पुलिया से कार टकराई, थम गई दो लोगों की सांसें

वाना (उदयपुर). चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाइवे पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव के पास सोमवार शाम को हुए हादसे में अहमदाबाद के दो जनों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए। उनकी कार बेकाबू होकर पुलिया से टकराई। कार सवार 9 जने भठिंडा पंजाब से अहमदाबाद लौट रहे थे। दो परिवार के सभी लोग वैष्णो देवी गए थे, जिन्होंने लौटते समय भठिंडा से ड्राइवर लिया था।

खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसे में सरकारी क्वार्टर शाही बाग जयपोर रोड अहमदाबाद निवासी रोहित कुमार (36) पुत्र दशरथ प्रजापत और काजल बेन (30) पत्नी हिरनेश जोशी की मौत हो गई। अंकिता पत्नी दशरथ प्रजापत, भावना, हिरने पुत्र नवीन जोशी, 8 वर्षीय परम, 10 वर्षीय वेद जोशी, 17 वर्षीय काजल, 22 वर्षीय जितेंद्र घायल हो गए। दो जनों को मृत घोषित किए जाने पर शव मुर्दाघर में रखवाए। पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी। मंगलवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

----

कार में ही फंस गए थे लोग

वाना गांव में हाइवे से गुजर रही कार बेकाबू होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। लोग कार में ही फंसे रह गए। मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े और 108 और हाइवे एम्बुलेंस को सूचना दी। हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला, जिन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया।

...................................

इधर, ऑटो चालक ने फंदा लगाकर दी जान

उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र निवासी एक ऑटो चालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा हाल राताखेत निवासी मोहम्मद फारूख की मौत हो गई। उसका पालन पोषण उदयपुर में अपने ननिहाल में हुआ था और यहीं टेम्पो चलाता था। उसने 9 माह पहले ही दूसरी शादी की थी। घर में शव लटका देख पत्नी चिल्लाई तो पड़ोसी पहुंचे और उसे एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक के पिता ने पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग