
30 को सेमारी बंद व ट्रेन रोकने की चेतावनी
सेमारी.(उदयपुर). उपखंड के लोगों की ओर से पिछले 6 माह से सेमारी रेलवे स्टेशन पर जयपुर एवं कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर समय-समय पर जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे के जीएम , डीआरएम , एडीआरएम को ज्ञापन, केन्द्रीय रेल मंत्री को पोस्टकार्ड अभियान , सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर एवं मेल आदि द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखा गया, लेकिन सेमारी रेलवे स्टेशन हर मानदंड यात्री भार एवं वित्तीय भार आदि पर खरा उतरने के बाद भी रेलवे प्रशासन द्वारा उक्त मांगों को लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है ।
गत 8 जुलाई 2023 को सेमारी रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम अजमेर बलदेव राम के निरीक्षण के दौरान सेमारी नगर वासियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए चेतावनी दी कि अगर 29 जुलाई तक सेमारी रेलवे स्टेशन पर जयपुर एवं कोटा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है तो 30 जुलाई को संपूर्ण सेमारी बंद का आह्वान करते हुए रेल रोको अभियान की शुरुआत की जाएगी । इसी से संबंधित एक अंतिम स्मरण पत्र रेलवे संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक दीपेंद्र कुमार सोनी सेमारी को शनिवार को सौंपा। इसमें कहा गया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 30 जुलाई को संपूर्ण सेमारी नगर बंद का आह्वान कर दोपहर 1:30 बजे व 3:05 बजे सेमारी स्टेशन पर आने वाली डेमू ट्रेनों को रोककर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रेलवे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य राजेंद्र कुमार कलाल, भरत जैन, अम्बा लाल खटीक, भावेश चौबीसा, शंकर पटेल, नरेंद्र आमेटा , गणेश पटेल, राहुल मेहता, ललीत प्रजापत, महिपाल सिंह कुराडिया, भोपाल सिंह शक्तावत, लक्ष्मीकांत वैष्णव, नरेश देसाई, भूपेंद्र जैन, प्रशांत चोबीसा, राजू दर्जी, राजू सालवी , खेमराज पटेल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
Published on:
23 Jul 2023 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
