उदयपुर

तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां

गोगुंदा सायरा मार्ग पर हादसा  

less than 1 minute read
Aug 26, 2023
तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां

गोगुंदा (उदयपुर.) गोगुंदा- सायरा मार्ग पर राव मादडा के समीप शुक्रवार रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव गोगुंदा मोर्चरी में रखवाए, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया की पदराडा निवासी महिपाल सिंह (30) पुत्र भोपाल सिंह राजपूत व गौतम तेली (27) पुत्र नारूलाल तेली रात को बाइक पर गोगुंदा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान राव मादडा के समीप तेज गति से आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनोंं शवों को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया। मौके से गाड़ी के कुछ पार्ट्स पार्ट्स बिखरे पड़े हैं, जिसके आधार पर टोल प्लाजा पर सीसी टीवी फुटेज से गाड़ी की तलाश की जा रही है ।

..........................................

युवक ने अपने ही घर में लगाई फांसी
कुराबड़.गींगला. कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हेड कांस्टेबल सुखदेव सियाग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि माल की टूस में एक युवक ने अपने ही घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मुकेश कुमार पुत्र पुष्कर लाल खटीक (25) ने फांसी लगा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के काका राजेश पुत्र प्यारचंद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Published on:
26 Aug 2023 01:35 am
Also Read
View All

अगली खबर