
सलूम्बर से बांसवाड़ा मार्ग को जोड़ने वाले बाइपास का विस्तार
सलूम्बर. जिला मुख्यालय से बांसवाड़ा मार्ग को जोड़ने वाले बाइपास पर होने वाली दुर्घटना को रोकने के प्रयास को लेकर तीन रास्ते पर चौराहा बनाने का निर्माण कार्य शुरू किया गया ।
जिला मुख्यालय के उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाइवे के सलूम्बर नगर के सलूम्बर- बांसवाड़ा बाइपास के आशीर्वाद गार्डन समीप तीन रास्ते पर नगर से गुजरने वाले सभी वाहनों की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने तथा तिराहे पर दुर्घटना को रोकने के लिए नगरवासियों एवं राहगीरों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सलूम्बर नगर परिषद ने बोर्ड बैठक निर्णय के साथ सुंदर चौराहे का निर्माण करने का प्रस्ताव लिया। प्रस्ताव के बाद तीन रास्ते बाइपास पर भेरूजी मंदिर के पीछे जमीन को चिन्हित किया गया।
चौराहा निर्माणनगरपरिषद ने चिन्हित भूमि पर सफाई अभियान शुरू करके बाइपास सरणी नदी पुल, चुंगीनाका डाल चौराहा मार्ग, तीन रास्ता पर चौराहा नक्शे के अनुसार सीसी सड़क का निर्माण शुरू कर दिया।
चौराहे का निर्माण व सौंदर्यीकरण
बाइपास तीन रास्ते पर नगरपरिषद की ओर से यातायात को सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए बनाये जा रहे चौराहे पर तीनों तरफ यातायात आसानी से बिना रुकावट व जाम से सुचारू रहे, इसके लिए इंजीनियर की मदद से सभी मापदंड पर कार्य कर रहे हैं तथा चौराहे के सौंदर्यीकरण का पूरा ध्यान रख निर्माण को गति दे रहे हैं, जिससे सलूंबर जिला मुख्यालय का सुंदर एवं सुव्यवस्थित चौराहा का रूप दिया जा सके।24 सौ फीट के करीब होगा तीन रास्ता चौराहा
नगर परिषद द्वारा निर्मित किए जा रहे चौराहे का क्षेत्रफल 24 सौ फीट के करीब होगा तथा चौराहे के बीचों बीच अन्य सुविधाओं के साथ हाइमास्ट लाइट स्थापित की जाएगी ।
मंदिर रहेगा सुरक्षिततीन रास्ते पर बन रहे चौराहे पर स्थित भेरूजी मंदिर सुरक्षित रहेगा तथा मंदिर के आसपास भी सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
बीस लाख रुपए होंगे खर्च
- तीन रास्ते पर चौराहे निर्माण को लेकर नगर परिषद निर्माण जुड़ गया है तथा करीब 20 लाख राशि खर्च करके इस चौराहे का निर्माण पूर्ण किया जाएगा ।
इनका कहना है
बाइपास पर यातायात सुचारु करने एवं दुर्घटना को रोकने के प्रयास के तहत तीन रास्ते पर नगर परिषद द्वारा चौराहे के लिए निर्माण कार्य जारी है।प्रद्युम्न कोडिया, सभापति, नगर परिषद
नगर के बाइपास तीन रास्ते पर आवागमन बाधित न हो और आसानी से वाहनों का संचालन होता रहे इसके लिए चौराहे का निर्माण शुरू किया गया है।
अब्दुल रऊफ़ खान, उपसभापति, नगर परिषद
नगर परिषद द्वारा नगर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर तीन रास्ता आशीर्वाद गार्डन के समीप 24 सौ फीट में चौराहे का निर्माण किया जा रहा है ।
मुकेश मोहिल, आयुक्त, नगर परिषद, सलूम्बर
Published on:
30 Aug 2023 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
